---विज्ञापन---

‘बेवफा पति’ के बर्थडे पर मशहूर एक्ट्रेस की आंखों में उतरा खून, बोली- ‘मुझे चोट पहुंचाने के तुम्हारे पास एक से एक तरीके’

Dalljiet Kaur Cryptic Post: दलजीत कौर के आंसुओं से सोशल मीडिया पर सैलाब आ गया है। एक्ट्रेस ने पति के जन्मदिन पर उनकी तस्वीरें शेयर कर उन्हें भिगो-भिगोकर जूते मारे हैं। साथ ही उनकी पोल खोलते हुए अपने दिल का दर्द सुनाया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 2, 2024 12:40
Share :
Dalljiet Kaur Cryptic Post
Dalljiet Kaur Cryptic Post

Dalljiet Kaur Cryptic Post: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ में तूफान आया हुआ है। आज के दिन एक्ट्रेस के आंसू नहीं सूख रहे हैं, जबकि पिछले साल इसी दिन वे खुशी से झूम रही थीं। दलजीत कौर ने अब अपने दिल का दर्द पहली बार खुलकर बयां किया है और अपनी शादी का सच दुनिया के सामने रिवील किया है। कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की वह तस्वीरें शेयर की हैं, जो उन्होंने डिलीट कर दी थीं। पति निखिल पटेल के लिए अब दलजीत का दिल किस कदर रो रहा है, इसका अंदाजा आप पोस्ट देखकर लगा सकते हैं।

पति के बर्थडे पर दलजीत कौर ने किया पोस्ट

एक्ट्रेस ने अपने स्वीट मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर करते हुए एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। बता दें कि आज निखिल का बर्थडे है और दलजीत को उनकी याद सता रही है, लेकिन उनकी बेबफाई से टूटी दलजीत कौर ने लिखा, ‘बीते साल, पिछली रात, मैंने लंदन के रेस्तरां में आपके परिवार के सभी लोगों को सरप्राइज डिनर के लिए इकट्ठा किया था। आपकी पत्नी के रूप में उस शाम को होस्ट करना रोमांचक था। डिनर के बाद बिना अपनी मंजिल बताए, हम आपके बर्थडे के स्टेकेशन के लिए Beaconsfield तक ड्राइव करके गए गए थे।

---विज्ञापन---

फिर एक्ट्रेस के जख्मों से बहा खून

दलजीत ने कहा, ‘मुझे होटल चुनने में कई दिन लग गए थे, क्योंकि मैं इसे आपके लिए एक खास दिन बनाना चाहती थी। यह हमारी शादी के बाद आपका पहला बर्थडे था और मैं एक्साइटमेंट से भरी हुई थी। आज, जब मेरे आंसू बह रहे हैं, मैं आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देना चाहती हूं निखिल पटेल। सब कहते हैं कि मुझे अब ठीक होना चाहिए, लेकिन यहां तुम हो, मेरे सारे जख्मों को फिर से हरे कर रहे हो और उनमें फिर से खून भर रहे हो। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी समझ पाऊंगी… तुम जो करते हो और जिस तरह से करते हो।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले से पहले हुई विनर के नाम की भविष्यवाणी, रनर अप भी हुए रिवील

10 साल का बेटा आज भी कर रहा पापा को याद

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरा सामान स्टोरेज हाउस में भेजने से लेकर, आपके PR आर्टिकल्स से उस दीवार को पोंछने तक, जिसे मैंने महीनों तक अपने चूड़े से रंगा था, जिसे मैं प्यार करती थी। तुम्हारे पास मुझे चोट पहुंचाने के एक से एक बेहतरीन तरीके हैं और मुझे पता है कि तुम अभी भी नहीं रुकोगे। तुम जल्द ही और भी तरीकों के साथ वापस आओगे…।’

दलजीत ने भारी मन के साथ आगे कहा, ‘वैसे, जेडन अभी भी तुम्हें पापा कहता है। यह शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 साल के बच्चे को उस इमोशन को भूलाना सिखाना पड़ रहा है… तुमने मुझसे इतनी ग्रैंड शादी की है कि मेरा बच्चा तुम्हारी तरह उस याद को मिटा नहीं सकता तो SN के लिए एक और नोटिस आने वाला है? मुझे यकीन है कि तुम्हारा PR पूरी तरह से तैयार है।’ बता दें कि निखिल पटेल इस वक्त इंडिया में हैं, लेकिन वे बीवी को छोड़ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हैं। बता दें कि कुछ ही मिनटों बाद दलजीत ने अपना यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Aug 02, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें