TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

नहीं थम रही दलजीत कौर और निखिल पटेल की तकरार! गंभीर आरोप लगाकर एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दिया डिलीट

Dalljiet Kaur on Divorce proceedings with Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने पूर्व पति निखिल पटेल के साथ तलाक की प्रकिया के बीच उनपर कई और गंभीप आरोप लगाए हैं। उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए निखिल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। दलजीत ने ऐसा क्यों किया चलिए जानते हैं।

Dalljiet Kaur on Divorce proceedings with Nikhil Patel
Dalljiet Kaur on Divorce proceedings with Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पूर्व पति निखिल पटेल के बीच तकरार जारी है। दलजीत कौर ने हाल ही में केन्या में चल रहे अपने तलाक केस पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जो कि बाद में उन्होंने हटा दिया। इस पोस्ट में दलजीत ने अदालत में चल रही सुनवाई की जानकारी दी और अपने पूर्व पति निखिल पटेल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। जानिए क्या था दलजीत की पोस्ट में और क्यों उन्होंने इसे डिलीट किया।

दलजीत कौर ने तलाक को लेकर किया पोस्ट

दलजीत कौर और उनके पूर्व पति निखिल पटेल के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है। इसी सिलसिले में केन्या की अदालत में सुनवाई हुई। दलजीत ने इस सुनवाई पर इंस्टाग्राम पर एक अपडेट शेयर किया था जिसमें उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि निखिल के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। दलजीत ने लिखा कि निखिल के वकील अदालत में केवल एक ही बात साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी शादी कभी हुई ही नहीं। दलजीत ने ये भी कहा कि भारतीय पुलिस ने उन्हें बताया था कि अगर निखिल शादी से इनकार करता है तो उनके खिलाफ गवाहों के बयान काफी होंगे। [caption id="attachment_831679" align="alignnone" ] Dalljit Kaur Allegations on Nikhil Patel[/caption]

निखिल के परिवार पर दलजीत ने साधा निशाना

इस पोस्ट में दलजीत ने निखिल और उनके परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ये निखिल और उनके परिवार के लिए शर्म की बात है कि वो शादी से इंकार कर रहे हैं और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाया। दलजीत ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि ये न केवल उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी अपमानजनक है। दलजीत ने आगे लिखा कि कानूनी प्रक्रिया को लेकर उन्हें काफी जानकारी है और ये दिलचस्प है कि निखिल के वकील ने तलाक पर साइन किए जाने की बात की पुष्टि की थी। उन्होंने ये भी कहा कि निखिल ने उन्हें कभी भी इस बारे में सही जानकारी नहीं दी और उनके परिवार ने भी उन्हें धोखा दिया।

दलजीत ने निखिल के खिलाफ कई आरोप लगाए

दलजीत ने अपने पोस्ट में तलाक की प्रक्रिया के दौरान निखिल के खिलाफ और भी कई आरोप लगाए। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने करवाचौथ पर अपने पति के लिए व्रत रखा था जबकि निखिल ने उन्हें ये बताया कि उन्होंने शादी नहीं की है। दलजीत ने इस बात को लेकर निखिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस दिन उन्हें भोजन का आनंद लेने के बजाय केवल धोखा दिया। हालांकि इस लंबे-चौड़े पोस्ट के कुछ देर बाद ही दलजीत ने इसे डिलीट कर दिया। उन्होंने लिखा कि वो अपने लिए काफी हैं और उन लोगों से नहीं डरती जो इस समय उनका समर्थन करने के बजाय छिपना पसंद करेंगे। दलजीत ने ये भी कहा कि उन्होंने दोस्त बनाए थे जो सच्चाई का साथ देंगे और इस पोस्ट को हटाने के बाद भी वो अपनी बातों पर कायम रहेंगी। यह भी पढ़ें: Stree 2 के सरकटा ने दबाया Shraddha Kapoor का गला, फैंस बोले- ये तो खली का भी निकला बाप


Topics:

---विज्ञापन---