---विज्ञापन---

Rehnaa Hai Terre Dil Mein की री-रिलीज के बाद खुला राज, ये एक्ट्रेस भी हैं फिल्म का हिस्सा; देख चौकेंगे फैंस

Rehnaa Hai Terre Dil Mein: बॉलीवुड फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' की री-रिलीज के बाद फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया है जिस पर 23 साल से किसी की नजर नहीं पड़ी थी। इस फिल्म में दिया के अलावा एक और पॉपुलर एक्ट्रेस ने काम किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 4, 2024 18:23
Share :
Rehnaa Hai Terre Dil Mein
Rehnaa Hai Terre Dil Mein

Rehnaa Hai Terre Dil Mein: आर माधवन (R. Madhavan), दीया मिर्जा (Dia Mirza) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 23 साल पुरानी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) हाल ही में दोबारा थिएटर्स पर लगी है। फैंस इस फिल्म की री-रिलीज पर कितने खुश हैं ये तो पूरा देश जानता है। इस वक्त हर कोई Maddy के किरदार से वाइब कर रहा है। सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं और वहां से लगातार फैंस की एक्साइटमेंट के सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद एक बड़ा राज खुला है।

दिया के अलावा दिखी एक और मशहूर एक्ट्रेस

आपने अब तक सिर्फ इन तीनों एक्टर्स पर ही ध्यान दिया होगा जो आज भी बॉलीवुड में चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस थी? जिसे अभी तक किसी ने नोटिस ही नहीं किया। लेकिन अब 23 साल बाद फिल्म में एक्ट्रेस ने सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है। अब जाकर फैंस को पता चला है कि बॉलीवुड की ये लीड एक्ट्रेस भी ‘रहना है तेरे दिल में’ में काम कर चुकी हैं। बता दें, अभी तक लोगों ने उन्हें इसे फिल्म में नहीं पहचाना था क्योंकि जब फिल्म आई थी, तब वो न तो मशहूर थीं और न ही एक्ट्रेस।

बैकग्राउंड डांसर ने खींचा सबका ध्यान

हालांकि, अब सलमान खान (Salman Khan) के लॉन्च करने के बाद वो बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उससे पहले भी वो बॉलीवुड में काम कर रही थीं, लेकिन या तो बैकग्राउंड डांसर बनकर या फिर कोरियोग्राफर बनकर। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां किसकी बात हो रही है? बता दें, डेजी शाह (Daisy Shah) भी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में काम कर चुकी हैं। इसका सबूत अब सोशल मीडिया पर मिला है। एक्ट्रेस की एक गाने में आर माधवन के पीछे डांसर करते हुई कुछ तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: ये 5 फिल्में जरूर होनी चाहिए री-रिलीज, Rockstar और Rehnaa Hai Terre Dil Mein से कम नहीं है इनकी दीवानगी

डेजी शाह को देख फैंस भी हैरान

डेजी शाह ने इस फिल्म में ‘बोलो बोलो क्या बात हुई’ (Bolo Bolo Kya Baat Hui) गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया है। अब उन्हें इस गाने में देखकर फैंस भी हैरान हैं और इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि वो कहां से कहां पहुंच गई हैं। बता दें, डेजी शाह ‘जय हो’ (Jai Ho), ‘हेट स्टोरी 3’ (Hate Story 3) और ‘रेस 3’ (Race 3) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में भी हिस्सा लिया था।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Sep 04, 2024 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें