Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Daggubati Venkatesh Birthday: बाल कलाकार से बने साउथ के सुपरस्टार, बॉलीवुड में ‘अनाड़ी’ बनकर जीता लोगों का दिल

Daggubati Venkatesh Birthday: वेंकटेश दग्गुबाती को उनके शानदार अभिनय के लिए अब तक पांच बार फिल्म फेयर अवार्ड और सात बार नंदी अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Daggubati Venkatesh
Daggubati Venkatesh Birthday: बॉलीवुड में 'अनाड़ी' नाम की एक सुपरहिट फिल्म आई थी। फिल्म का ऐसा क्रेज कि देश भर में लोगों की जबान पर उस फिल्म के डायलॉग्स और गाने चढ़े रहते थे। वेंकटेश दग्गुबाती इस फिल्म के नायक थे, और करिश्मा कपूर थी उनकी नायिका। 'फूलों सा चेहरा तेरा...' गाना तो उस वक्त के नौजवानों का एंथेम ही बन गया था। इस फिल्म के सारे ही गाने सुपर-डुपर हिट थे। वेंकटेश एक अनाड़ी प्रेमी की भूमिका में थे। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी ने देश भर में लोगों का दिल जीत लिया था। साउथ के इस सुपरस्टार ने हिंदी सिनेमा के दर्शकों में अपनी जबरदस्त धाक जमा ली थी। आज इन्हीं सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती का जन्मदिन है। आज वो अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प पहलुओं को जानते हैं।

बाल कलाकार के तौर पर की शुरुआत

वेंकटेश दग्गुबाती का जन्म 13 दिसंबर 1960 की तारीख को आंध्र प्रदेश में हुआ था। वेंकटेश ने काफी छोटी उम्र में ही फिल्मों में अपनी एंट्री कर ली थी। एक बाल कलाकार के रूप में तेलुगू फिल्म 'प्रेम नगर' से उन्हें ब्रेक मिला था। उस वक्त वो महज 11 साल के थे। उसके बाद उन्हें लगातार फिल्में मिलती रही। उनके शानदार अभिनय की वजह से उन्हें 'विक्ट्री वेंकटेश' कहा जाने लगा। वेंकटेश के पिता रामा नायडू दग्गुबाती खुद भी एक मशहूर फिल्मनिर्माता थे। वेंकटेश ने साउथ की कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। 1986 में बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म 'कलियुगा पंडावुलु' आई थी।

अवॉर्ड से नवाजे गए थे वेंकटेश

इस फिल्म में शानदार अभिनय की वजह से उन्हें नंदी अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म की सफलता ने वेंकटेश के करियर को नई ऊंचाइयां दी। फिर 1988 में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्वर्णकमलम' आई। इस फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने पूरे तेलुगू फिल्म जगत में अपना स्टारडम कायम कर लिया। 'स्वर्णकमलम' के लिए उन्हें ढेर सारे अवॉर्ड्स मिले। इसके बाद सुपरस्टार वेंकटेश की मांग तेलुगू के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी खूब होने लगी। यह भी पढ़ें: Lookback 2023: इस साल इन पांच फिल्मों की कमाई हुईं 600 करोड़ पार, मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार

कई हिंदी फिल्मों में भी किया काम 

इसी सिलसिले में उन्हें हिंदी फिल्मों से भी खूब ऑफर्स आए। बॉलीवुड की बात करें तो वेंकटेश ने 1993 में 'अनाड़ी' और 1995 में 'तकदीर वाला' में अभिनय किया। लेकिन जल्द ही वो वापस से साउथ की ओर रुख कर गए। वेंकटेश अब तक पांच बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और सात बार नंदी अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। साल 1985 में वेंकटेश दग्गुबाती की शादी नीरजा वेंकटेश से हुई थी। वेंकटेश तीन बेटियों और एक बेटे के पिता हैं।


Topics:

---विज्ञापन---