Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Nayanthara ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, तो Shahrukh बनें बेस्ट एक्टर, ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024’ के विनर्स की लिस्ट

Dadasaheb Phalke Awards 2024: 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' (Dadasaheb Phalke Awards 2024) के रेड कार्पेट पर सितारों ने जलवा बिखेरा। इस अवॉर्ड फंक्शन में हर किसी ने अपने ग्लैमर लुक से जादू सा चलाया और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Dadasaheb Phalke Awards 2024, image credit- News24
Dadasaheb Phalke Awards 2024: सितारों को बेहद बेसब्री से 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' (Dadasaheb Phalke Awards 2024) की शाम का इंतजार रहता है। बीती देर शाम इस अवॉर्ड फंक्शन का समापन हुआ, जिसमें टीवी और फिल्मी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। इस अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान ने जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं किंग खान के साथ फिल्म 'जवान' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई नयनतारा ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।

ये है 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024' के विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान, जवान
  • बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा, जवान
  • बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नोर्वे
  • बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा, एनिमल
  • बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल, सैम बहादुर
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर, जवान
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- वरुण जैन, तेरे वास्ते, जरा हटके जरा बचके
  • बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल, एनिमल
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज- रुपाली गांगुली, अनुपमा
  • बेस्ट एक्टर इन टीवी सीरीज- नील भट्ट, गुम है किसी के प्यार में
  • टीवी सीरीज ऑफ द ईयर- गुम है किसी के प्यार में
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज- करिश्मा तन्ना, स्कूप
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू द फिल्म इंडस्ट्री- मौसमी चटर्जी
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू द म्यूजिक इंडस्ट्री- केजे येसुदास

सितारों ने बिखेरा जलवा

बता दें कि 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024' के रेड कार्पेट पर बी-टाउन सेलेब्स ने खूब लाइमलाइट चुराई। इस इवेंट में शाहिद कपूर, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, नयनतारा, बॉबी देओल, अदा शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने जलवा बिखेरा। इस इवेंट से सितारों के वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। साथ ही यूजर्स भी सेलेब्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Indian Radio को बड़ा झटका, नहीं रहे Ameen Sayani


Topics:

---विज्ञापन---