TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Coolie के बाद रजनीकांत दिख सकते हैं कमल हासन के साथ, Lokesh की अगली फिल्म में होगा रीयूनियन

Coolie Rajinikanth and Kamal Hasaan Together: फिल्म 'कुली' की सफलता के बाद अब रजनीकांत कमल हासन के साथ 46 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। 'कुली' डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में दोनों के साथ दिख सकते हैं। खबरों के मुताबिक ये एक गैंगस्टर ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी।

Coolie Rajinikanth and Kamal Hasaan Together: लोकेश कनगराज अपनी फिल्म 'कुली' की सफलता के बाद एक बार फिर रजनीकांत के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं। लोकेश अपनी अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन को एक साथ कास्ट करेंगे। तमिल सिनेमा के दोनों दिग्गज कलाकार 46 साल बाद एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगे। दोनों ही फिल्म में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। थलाइवा और कमल हासन की जोड़ी को चार दशकों के बाद एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं। आइए जानते हैं इस अपकमिंग फिल्म की सारी डिटेल्स।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

रजनीकांत और कमल हासन 46 साल बाद एक गैंस्टर ड्रामा फिल्म में साथ दिखाई देंगे। खबरों की माने तो दोनों अभिनेता फिल्म में उम्रदराज गैंगस्टर का रोल अदा करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग कोविड-19 से पहले शुरू होनी थी ,लेकिन फिर इसे रोक दिया गया। अब 2025 में ‘कुली’ की सफलता के बाद इस अपकमिंग फिल्म की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। उम्मीद है की फिल्म पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा कि इस मेगा-बजट फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (आरकेएफआई) द्वारा होगा। हालांकि कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अब तक सामने नहीं आई है। दो दिग्गज कलाकारों को गैंगस्टर बने देखना दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Coolie ने अब तक किन-किन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड? 400 करोड़ के करीब पहुंची मूवी

---विज्ञापन---

आखिरी बार कब साथ दिखे रजनीकांत और कमल हासन

रजनीकांत और कमल हासन ने अब तक कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। उन्होंने 1979 में आई फिल्म ‘अलाउद्दीन अलभुता विलक्कम’ में आखिरी बार एक साथ काम किया था। इसके अलावा ‘अपूर्वा रागंगल’, ‘मूंदरू मुदिचु, ‘अवर्गल’, ‘आडू पुली अट्टम’ जैसी फिल्मों में भी दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। रजनीकांत और कमल हासन लंबे अरसे से अपनी दोस्ती कायम रखे हुए हैं। अब 46 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी।

यह भी पढ़ें-Coolie Box Office: 400 करोड़ के करीब पहुंची कुली किन फिल्मों से पीछे? 5 दिन में रचा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---