---विज्ञापन---

Huma Qureshi की वेब सीरीज Maharani पर क्यों मचा बवाल? Omar Abdullah ने उठाए सवाल

Huma Qureshi Web Series Maharani Controversy: हुमा कुरैशी की सीरीज 'महारानी' अब कंट्रोवर्सी में आ गई है। उमर अब्दुल्ला के वायरल ट्वीट के बाद काफी हंगामा हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 12, 2024 18:59
Share :
Huma Qureshi Web Series Maharani Controversy
हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' को लेकर बवाल हुआ है

Huma Qureshi Web Series Maharani Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को उनके काम के लिए काफी पसंद किया जाता है। हर किरदार में एक्ट्रेस जान फूंकने के लिए जानी जाती हैं। चाहे कोई भी किरदार क्यों न हो हुमा उसमें खुद को फिट कर ही लेती हैं। अब तक उन्हें सबसे ज्यादा प्यार उनकी वेब सीरीज ‘महारानी‘ (Maharani) के लिए मिला है। लेकिन अब इसी सीरीज को लेकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जम्मू कश्मीर की विधान सभा परिसर के अंदर इसकी शूटिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: मशहूर Porn Star का निधन, हाल ही में इंडस्ट्री पर लगाए थे संगीन आरोप

---विज्ञापन---

ट्विटर पर हुआ बवाल

उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर विधान सभा परिसर में शूटिंग की परमिशन देना बेहद शर्मनाक है। ऐसे में उन्होंने प्रशासन की निंदा की है। उन्होंने कुछ देर पहले अपने ट्विटर (X) हैंडल से इस सीरीज की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ का असली चेहरा, जहां सभी पार्टीज, रिलिजन, बैकग्राउंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से चुने गए लोगों के प्रतिनिधि बेहद अहम मामलों पर कानून बनाते थे, अब एक्टर्स और उनके एक्स्ट्रा इसे टीवी ड्रामा के सेट के रूप में इस्तेमाल करते हैं।’

उमर अब्दुल्ला ने लगाई फटकार

उमर अब्दुल्ला ने अपनी बात रखते हुए आगे लिखा, ‘कितनी शर्म की बात है कि J&K में BJP द्वारा चलाई जा रही सरकार ने डेमोक्रेसी के प्रतीक, जहां वो कभी बैठते थे और रूल करते थे, उसे इस दुखद परिस्थिति में पहुंचा दिया है। यहां तक कि उनके पास एक फेक CM भी है जो उस ऑफिस से आ रहा है, जिस पर मुझे 6 साल तक रहने का विशेषाधिकार मिला था। कितनी शर्म की बात है!’ अब उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद हुमा कुरैशी मुसीबत में पड़ सकती हैं।

इन फिल्मों से मशहूर हुईं हुमा

बात अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की करें तो हुमा आखिरी बार ‘Tarla’ में नज़र आई थीं। उससे पहले उन्होंने ‘Monica, O My Darling’ में दमदार परफॉरमेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया था। वहीं, ‘Gangs of Wasseypur’ में उनके किरादर के लिए आज भी एक्ट्रेस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। लोगों को इस रोल में हुमा इम्प्रेस करने में कामयाब हो गई थीं। जल्द ही अब वो ‘Pooja Meri Jaan’ में नज़र आने वाली हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 12, 2024 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें