TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Bharti Singh के साथ हुआ हादसा, कॉमेडियन को दर्द में देखकर चिंता में फैंस

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद को लेकर कुछ ऐसा शेयर कर दिया जिससे उनके फैंस अब चिंता में आ गए हैं।

Bharti Singh
Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने फैंस के साथ कुछ ऐसा शेयर किया है जिससे उन्हें चिंता हो गई। उनके साथ एक छोटा सा हादसा हो गया जिसके बाद भारती को काफी दर्द भी झेलना पड़ा। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

भारती सिंह का दरवाजे में फंसा हाथ

दरअसल भारती सिंह ने अपने यूट्यब पर एक व्लॉग में शेयर किया है कि उनके साथ एक हादसा हो गया। भारती सिंह का हाथ दरवाजे के बीच फंस गया, जिसके बाद उनकी एक उंगली का नाखून टूट गया। भारती ने व्लॉग में बताया है कि उनका एक नाखून टूट गया है कि जिसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा दर्द हुआ है। भारती सिंह को काफी तकलीफ हुई है।

भारती ने व्लॉग में क्या कहा?

भारती सिंह ने अपने फैंस के साथ व्लॉग शेयर करते हुए बताया है कि वो अपना काम कर रही थीं और अचानक उन्हें बहुत तेज दर्द हुआ। इसके बाद कॉमेडियन ने देखा कि उनका नाखून टूट गया है। भारती ने बताया कि उन्हें काफी दर्द हुआ है जिसपर अब उनके फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट्स में फैंस ने बताया कि ये वाला उन्हें भी झेलना पड़ा है। इसमें काफी दर्द होता है।

'लाफ्टर शेफ्स' का नया सीजन 

भारती सिंह के फैंस के लिए इसी बीच एक खुशखबरी भी आई है। दरअसल भारती सिंह के शो लाफ्टर शेफ्स के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है। 'बिग बॉस 18' के खत्म होते ही भारती का शो लाफ्टर शेफ्स शुरू हो जाएगा। इस बार के सीजन के लिए कई कंटेस्टेंट्स का नाम भी सामने आ चुका है। इस लिस्ट में कई नाम सामने आ चुके हैं जिनमें एल्विश यादव, रुबीना दिलैक का नाम भी शामिल है। यह भी पढ़ें: ‘मैं चुप नहीं बैठूंगी’, Mukesh Khanna पर क्यों फूटा Sonakshi Sinha का गुस्सा? एक्ट्रेस ने दे दी वॉर्निंग


Topics:

---विज्ञापन---