---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर कॉमेडी एक्टर का निधन, सबको हंसाने वाले George Wendt रुलाकर चले गए

चीयर्स में नॉर्म पीटरसन की भूमिका के लिए पहचान बनाने वाले कॉमेडी एक्टर जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है। उन्होंने 76 साल की उम्र में नींद में दम तोड़ दिया।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 21, 2025 13:02
comedian actor george wendt passed away cheers barfly named norm
George Wendt Passed Away.

मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है, जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाले कॉमेडी एक्टर जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है। उन्हें कई साल से एनबीसी टीवी सिटकॉम ‘चियर्स’ में बीयर-बेलिड बारफ्लाई नॉर्म की एमी-नामांकित सपोर्टिंग रोल के लिए पहचाना जाता था। जॉर्ज वेंडट के निधन की जानकारी उनकी प्रचारक मेलिसा नाथन ने एक बयान के जरिए दी है।

नींद में कह दिया अलविदा

मेलिसा नाथन ने अपने बयान में बताया कि एक्टर के परिवार की ओर से पुष्टि की गई है कि जॉर्ज वेंडट का मंगलवार को लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है। उन्होंने अपने घर में सुबह-सुबह नींद में शांतिपूर्वक तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 76 साल के थे। इस दुखद खबर के आने के बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

---विज्ञापन---


मेलिसा नाथन ने अपने बयान में कहा है कि ‘जॉर्ज वेंडट एक स्नेही फैमिली मैन थे, एक बहुत प्यारे दोस्त और उन सभी के विश्वासपात्र थे, जो उन्हें जानने के लिए लकी रहे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।’

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sai Dhanshika? जिनके साथ शादी करने जा रहे सुपरस्टार विशाल, इस दिन लेंगे सात-फेरे

जॉर्ज वेंडट का करियर

जॉर्ज वेंडट ने 1970 के दशक में अपने गृहनगर शिकागो के सेकंड सिटी इम्प्रोवाइजेशन कॉमेडी मंडली से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1980 के दशक में उन्होंने कई प्राइम-टाइम शो किए। 1982 में सीबीएस कॉमेडी ‘मेकिंग द ग्रेड’ से उन्हें पहचान मिली। हालांकि ये शो सिर्फ 6 एपिसोड तक सीमित रहा। जॉर्ज वेंडट का सबसे पॉपुलर किरदार बीयर पीने वाले अकाउंटेंट नॉर्म पीटरसन का रहा।

एमी अवॉर्ड के लिए हुए थे नॉमिनेट

जॉर्ज वेंडट शो ‘चीयर्स’ के अलावा सैटरडे नाइट लाइव, द सिम्पसन्स और फ्लेच और फॉरएवर यंग जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। अपनी कॉमेडी से वह लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देते थे। वहीं बीयर-प्रेमी नॉर्म की भूमिका निभाने वाले वेंड्ट को लगातार छह बार एमी नामांकन और टीवी हिस्ट्री में एक स्थायी स्थान मिला।

First published on: May 21, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें