Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कलर्स के लाडले की एक्स वाइफ को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, मेकर्स ने पिछले सीजन भी रची थी साजिश

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के लिए कलर्स के लाडले की एक्स वाइफ का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। वाहबिज दोराबजी 'बिग बॉस 19' के घर में नजर आ सकती हैं।

'बिग बॉस 19' के लिए कन्फर्म हुआ ये नाम। (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' को लेकर एक मजेदार खबर सामने आई है। अब इस रियलिटी शो के शुरू होने में सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। इन चार दिनों में ही सारा खेल होने वाला है। अब एक-एक करके सेलेब्स भी शो के कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे हैं। वहीं, अभी तक कास्टिंग जारी है। लास्ट मोमेंट तक सेलेब्स की एंट्री और एग्जिट का सिलसिला चलता ही रहेगा। ऐसे में अब खबर मिली है कि कलर्स और 'बिग बॉस' के लाडले की एक्स वाइफ भी इस शो में नजर आ सकती हैं।

वाहबिज दोराबजी को मिला 'बिग बॉस' का ऑफर

वैसे तो पूरी दुनिया जानती है कि कलर्स का लाडला कौन है? लेकिन अगर आपको नहीं पता तो बता दें, एक्टर विवियन डीसेना को कलर्स का लाडला कहा जाता है। विवियन पिछले सीजन यानी 'बिग बॉस 18' में नजर आए थे। उनकी शो में एंट्री यही कहकर करवाई गई थी कि वो कलर्स के लाडले हैं और देखते ही देखते विवियन डीसेना 'बिग बॉस' के भी लाडले बन गए थे। अब उनके बाद मेकर्स इस शो में उनकी एक्स वाइफ यानी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी को भी लाने की कोशिश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

कलर्स के लाडले से 3 साल में टूटी थी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहबिज दोराबजी को अब 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया गया है। वो इस सीजन में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स में वाहबिज दोराबजी को 'बिग बॉस 19' में कन्फर्म बताया जा रहा है। आपको बता दें, वाहबिज दोराबजी पॉपुलर शो 'प्यार की ये एक कहानी' में नजर आई थीं। इसी शो में उनकी और विवियन की नजदीकियां बढ़ी थीं और देखते ही देखते दोनों को प्यार हुआ और फिर इनकी शादी हो गई। हालांकि, 3 साल बाद ही वाहबिज और विवियन अलग हो गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gauahar Khan का हुआ बेबी शावर, सेलिब्रेशन में डूबीं मॉम टू बी एक्ट्रेस

मेकर्स ने विवियन के साथ लाने की रची थी साजिश

पिछले सीजन विवियन से झगड़े के दौरान कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान ने विवियन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने नेशनल टीवी पर विवियन और वाहबिज के तलाक की बात की थी। इसके बाद मेकर्स ने पूरी कोशिश की थी कि वो वाहबिज को शो में ला सकें। हालांकि, वाहबिज ने मेकर्स के इस ऑफर को ठुकरा दिया था। अगर वो शो में एंट्री लेतीं तो एक छत के नीचे होने के कारण विवियन और वाहबिज के कई राज बाहर आ सकते थे। साथ ही नेशनल टीवी पर तमाशे भी देखने को मिल सकते थे। अब जो पिछले सीजन नहीं हुआ, मेकर्स वो इस बार करने की कोशिश कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---