TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

CID एक्ट्रेस Vaishnavi Dhanraj ने वीडियो शेयर कर मांगी ‘हेल्प’, चोट के निशान दिखा फैमिली पर लगाए संगीन इल्जाम

Vaishnavi Dhanraj Viral Video: CID फेम एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक्ट्रेस ने अब अपने परिवार पर मारपीट के आरोप लगाकर मदद की गुहार लगाई है।

Image Credit: Instagram
Vaishnavi Dhanraj Viral Video: टीवी शो 'CID' और 'मधुबाला- एक इश्क़ एक जूनून' (Madhubala) से इंडस्ट्री में पहचान बनानी वाली एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज (Vaishnavi Dhanraj) को तो सभी जानते हैं। कई बड़े शोज में काम कर उन्होंने कामयाबी हासिल की है। लेकिन अब उन्हें लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसके बाद फैंस भी घबरा जाएंगे। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'HELP।' एक्ट्रेस के इस क्रिप्टिक नोट को देखकर अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मामला क्या है। यह भी पढ़ें: Sugandha Mishra के बाद अब Rubina Dilaik की बारी, जल्द एक्ट्रेस ने घर गूंजेगी ट्विन्स की किलकारी [caption id="attachment_491522" align="aligncenter" ] Image Credit: Instagram[/caption]

मुसीबत में हैं वैष्णवी धनराज

एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज अब किस चीज के लिए मदद की गुहार लगा रही हैं इसे लेकर भी खुलासा हो गया है। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे एक्ट्रेस ने अपने नहीं बल्कि किसी हिमांशु शुक्ला के ट्विटर (X) अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में वैष्णवी ने अपने साथ हो रही बर्बरता का जिक्र किया है। एक्ट्रेस बेहद घबराई हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने वीडियो बनाते हुए लोगों से मदद मांगी है। अपनी आपबीती सुनाते हुए वैष्णवी धनराज ने एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहां देखे वीडियो: https://twitter.com/khimaanshu

वीडियो में एक्ट्रेस ने मांगी मदद

इस वीडियो में वैष्णवी कह रही हैं - 'हाय, मैं वैष्णवी धनराज हूं और मैं हिमांशु शुक्ला के द्वारा बात कर रही हूं। मुझे इस वक्त हेल्प की सख्त जरूरत है। मैं इस वक्त काशीमिरा पुलिस स्टेशन में हूं और मुझे मेरी फैमिली ने बुरी तरह से पीटा है।' इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने जख्म दिखाकर अपनी बात का सबूत पेश किया है। उनकी कलाई और होठों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में आगे कहा, 'प्लीज मुझे सभी की हेल्प की जरूरत है। मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनल्स और इंडस्ट्री के सभी लोग मेरी मदद मदद करें।'

परिवार ने बनाया बंदी

अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई एक्ट्रेस की ये हालत देखकर हैरान है। इसी X अकाउंट से जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस को उनके परिवार द्वारा बंदी बनाकर रखा गया है और वो बहुत बड़ी मुश्किल में हैं। उन्हें बचाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई है। अब एक्ट्रेस के इस वीडियो ने सभी को सन्न कर दिया है। अभी तक इस मामले में आगे कोई और जानकारी नहीं आई है।


Topics:

---विज्ञापन---