सेलिब्रिटीज के लिए पर्सनल लाइफ को मेंटेन करना बेहद मुश्किल होता है। अक्सर पैपराजी या फिर फैंस सेलेब्स को देखकर उनकी प्राइवेसी को भूल जाते हैं। इस चक्कर में कभी एक्टर्स की पोल खुल जाती है, तो कभी उनकी प्राइवेसी भंग हो जाती है। ऐसा ही कुछ पॉपुलर एक्ट्रेस चित्रांशी ध्यानी के साथ भी हो गया है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस प्राइवेट मोमेंट के वीडियो को इंटरनेट पर देख एक्ट्रेस भड़क उठी हैं।
चित्रांशी ध्यानी का इंटिमेट वीडियो वायरल
आपको बता दें, चित्रांशी ध्यानी का वायरल वीडियो देख लोगों को उनकी चिंता हो रही है। एक्ट्रेस की हालत देखकर लग रहा है जैसे उनकी पर्सनल लाइफ में तूफान आ गया हो। इस वीडियो में चित्रांशी किसी रेस्टोरेंट या कैफे में अकेले बैठी हुई नजर आ रही हैं। वो किसी से फोन पर बात करती हैं और उसके बाद फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वीडियो में एक्ट्रेस बुरी तरह रोते हुए दिखाई दे रही हैं। इसे देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है और उसकी वजह से उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ है।
फोन पर बात कर रो रही थीं एक्ट्रेस
जिस तरह से चित्रांशी ध्यानी पब्लिक प्लेस पर लगातार रो रही हैं, उसकी वजह से ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया। अब इस पर खुद एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। चित्रांशी ध्यानी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर नाराजगी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ये बेहद परेशान करने वाला है और शर्मनाक है कि किसी ने बिना मेरी जानकारी या कंसेंट के मेरा प्राइवेट मोमेंट रिकॉर्ड कर लिया, जब मैं पर्सनल कॉल पर थी और इमोशनली वल्नरेबल थी।'
[caption id="attachment_1160929" align="aligncenter" ] Chitranshi Dhyani[/caption]
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh की Don 3 में हुई किस हसीना की एंट्री? नेशनल अवॉर्ड विनर हैं एक्ट्रेस
वीडियो पोस्ट करने वाले पर फूटा चित्रांशी ध्यानी का गुस्सा
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इतना इंटिमेट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना महज मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन डिसेंसी की घोर कमी को भी दर्शाता है। मैं इस व्यवहार की कड़ी निंदा करती हूं और लोगों से विनती करती हूं कि बाउंड्री की रिस्पेक्ट करें।' अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, चित्रांशी ध्यानी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने वेब शो 'Brawl - The Battle Within' में भी काम किया है।