---विज्ञापन---

Chiranjeevi ने रेप वाले विवादित बयान पर Mansoor Ali Khan को लगाई फटकार, कहा- ‘मैं तृषा कृष्णन के साथ हूं’

Chiranjeevi Condemns Mansoor Ali Khan: इन दिनों साउथ एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) चर्चा का विषय बने हुए है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 21, 2023 19:53
Share :
Trisha Krishnan, Chiranjeevi
Trisha Krishnan, Chiranjeevi

Chiranjeevi Condemns Mansoor Ali Khan: इन दिनों साउथ एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) को लेकर ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया, जिसके बाद से उनका विरोध किया जा रहा है।

वहीं, अब इस पर सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने मंसूर अली खान को जमकर लताड़ा। आइए जानते हैं पूरा मामला…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 50 रुपये मिली पहली सैलरी, अब Tom Cruise से ज्यादा अमीर है ये सुपरस्टार, प्राइवेट जेट का भी मालिक

Chiranjeevi ने Mansoor Ali Khan को लगाई फटकार

सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। अपने पोस्ट में उन्होंने मंसूर अली खान को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा कि मेरा ध्यान अभिनेता मंसूर अली खान द्वारा तृषा के बारे में की गई कुछ निंदनीय टिप्पणियों पर गया। टिप्पणियां न केवल एक कलाकार के लिए बल्कि किसी भी महिला या लड़की के लिए बेहद घृणित हैं।

तृष्णा कृष्णन ने किया रिएक्ट

इन टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। उनमें विकृति की बू आती है। मैं साथ खड़ा हूं @trishtrashers और हर महिला जिसे ऐसी भद्दी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि चिरंजीवी के इस पोस्ट पर तृष्णा कृष्णन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘थैंक्यू चीरू सर।’

मंसूर अली खान का बयान

बता दें कि एक इंटरव्यू में मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन को लेकर कहा कि जब मैं तृषा के साथ काम रहा था, तो मुझे लगा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा, जहां मैं उन्हें लेकर जाऊंगा। जैसा कि मैं पिछली फिल्मों में कई एक्ट्रेसेस के साथ कर चुका हूं। मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं और मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन लोगों ने मुझे कश्मीर में शूटिंग के दौरान सेट पर तृषा को दिखाया तक नहीं।

तृषा कृष्णन ने शेयर किया था पोस्ट

हालांकि मंसूर के इस बयान पर तृषा ने उन्हें जमकर फटकारा है। तृषा ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि मुझे एक वीडियो का पता चला है, जिसमें मंसूर अली खान ने मेरे बारे में घटिया और भद्दी बातें की हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। मैं इसे सेक्सिएस्ट, अपमानजनक, महिलाओं के खिलाफ और घटिया मानती हूंय़ शुक्र है कि मैंने उन जैसे खराब इंसान के साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं किया और सुनिश्चित करूंगी कि ऐसा भविष्य में भी कभी ना हो, उनके जैसे लोग पूरी मानवता को शर्मसार करते हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 21, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें