---विज्ञापन---

Bholaa Shankar Official Release Date: ‘भोला शंकर’ की रिलीज डेट का ऐलान, फिल्म के पोस्टर में Chiranjeevi के साथ तमन्ना-कीर्ति का दिखा खास अंदाज

Bholaa Shankar Official Release Date: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘भोला शंकर’ (Bholaa Shankar) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। फिल्म ‘भोला शंकर’ के मेकर्स ने गुड़ी पड़वा के खास मौके पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया हैं।---विज्ञापन--- इस दिन सिनेमाघरों में […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 24, 2023 12:04
Share :
Bholaa Shankar Official Release Date
Bholaa Shankar Official Release Date

Bholaa Shankar Official Release Date: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म ‘भोला शंकर’ (Bholaa Shankar) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। फिल्म ‘भोला शंकर’ के मेकर्स ने गुड़ी पड़वा के खास मौके पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया हैं।

---विज्ञापन---

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म ‘भोला शंकर’

चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ को लेकर दिल थामे बैठे हैं। अभ फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई हैं और ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही फिल्म ‘भोला शंकर’ से बहुत उम्मीदें की जा रही हैं और फिल्म बंपर ओपनिंग कर सकती हैं। वहीं, इसको लेकर हर ओर इसकी ही बात की जा रही हैं।

और पढ़िए – Imran Khan Avantika Divorce: इमरान खान-अवंतिका मलिक का हुआ तलाक, इस पोस्ट ने दिया हिंट

शानदार कमाई कर सकती हैं फिल्म ‘भोला शंकर’

साथ ही फिल्म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी खास फायदा हो सकता है। इसके बाद 22 अगस्त को चिरंजीवी का जन्मदिन भी है , तो इस खास मौके पर भी उनके फैंस के लिए ये किसी त्योहार से कम नहीं है। इसलिए फिल्म ‘भोला शंकर’ शानदार कमाई कर सकती हैं, इसके कयास लगाए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का शानदार पोस्टर भी ऑउट

बता दें कि फिल्म भोला शंकर के मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ ही इसके शानदार पोस्टर को भी रिलीज किया है। वहीं, इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही कीर्ति सुरेश फिल्म में अभिनेता की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी।

और पढ़िए – ‘मैं शॉक्ड था, जब लोगों ने मेरे भारतीय नागरिकता लेने पर सवाल उठाए थे’, पहली बार खुलकर बोले अदनान सामी

तमिल फिल्म ‘वेदलम’ का आधिकारिक तेलुगू रीमेक है ‘भोला शंकर’

बताते चलें कि ‘भोला शंकर’ (Bholaa Shankar) तमिल फिल्म ‘वेदलम’ का आधिकारिक तेलुगू रीमेक है। साथ ही ‘वेदलम’ में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार, लक्ष्मी मेनन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब इसके रीमेक को लेकर भी फैंस खूब एक्साइटेड हैं, जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देगी और शानदार कमाई कर सकती हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 22, 2023 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें