TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बड़े हादसे के बाद पैरालाइज हो गई थीं सुरभि मेहरा, Chhoriyan Chali Gaon में घटना याद कर निकले आंसू

Samriddhi Mehra Paralysis Story: 'छोरियां चली गांव' में सुरभि मेहरा ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा खुलासा किया है। वो कॉलेज में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस को पैरालिसिस हो गया था।

सुरभि मेहरा ने पैरालाइज होने पर किया खुलासा। (Photo Credit- instagram)

Samriddhi Mehra Paralysis Story: जी टीवी के नए शो 'छोरियां चली गांव' में चिंकी-मिंकी की जोड़ी खूब धूम मचा रही है। सोशल मीडिया पर कॉमेडी कर सभी को हंसाने वाली इन जुड़वा बहनों ने अब इस शो में अपनी एक दुखद कहानी बताई है। सुरभि मेहरा ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा बताया है, जो सभी को इमोशनल कर देगा। हमेशा हंसने वाली इन दोनों बहनों ने क्या कुछ झेला है और किन चुनौतियों का सामना किया है? अब नेशनल टीवी पर उसका खुलासा हुआ है।

पैरालाइज हो गई थीं सुरभि मेहरा

शो में सुरभि ने खुलासा किया कि कॉलेज में एक डांस परफॉर्मेंस के बाद वो पैरालाइज हो गई थीं। उन्होंने कूदना था और ऐसा करते हुए उनका लेफ्ट हिप जॉइंट टूट गया था और वो 4-5 महीने के लिए पैरालाइज हो गई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें ये तक कह दिया था कि वो चल नहीं पाएंगी, जिम नहीं कर पाएंगी, डांस नहीं कर पाएंगी और भागना तो भूल ही जाओ। उन्होंने दोबारा बच्चे की तरह रेंगना, क्रॉल करना और चलना सीखा है और अब इस शो में परफॉर्म कर रही हैं। सुरभि ने बताया कि उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें लगने लगा कि वो अब जिंदा नहीं बचेंगी।

---विज्ञापन---

सुरभि मेहरा ने दी अग्नि परीक्षा

सुरभि ने आगे कहा, 'मैंने अपनी बहन समृद्धि से कह दिया था कि मम्मी-पापा का ख्याल रखना।' हालांकि, डॉक्टर्स ने उन्हें वक्त रहते बचा लिया था। अब एक्ट्रेस ने शो में अग्नि परीक्षा दी है। वो खतरनाक टास्क करते हुए नजर आई हैं। उन्होंने आग के बीच से न सिर्फ खुद को निकाला, बल्कि वो आग लगी हुई रिंग के बीच से निकलकर बहादुरी दिखाती हुई भी नजर आई हैं। सुरभि ने शो में पूरी शिद्दत के साथ परफॉर्म किया है। उन्होंने इस टास्क के दौरान अपनी सारी नेगेटिविटी निकाल दी। इसके बाद उन्हें सुकून मिल गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon में 2 कंटेस्टेंट्स बनीं छोरी नंबर 1, किसे किया नॉमिनेट?

नहीं रुके चिंकी-मिंकी के आंसू

उनका ये इमोशनल खुलासा अब फैंस को भी भावुक कर रहा है। एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर आंसू बहाते हुए अपनी ये अनसुनी कहानी पूरी दुनिया को बताई है। इन दौरान सुरभि मेहरा के साथ-साथ उनकी बहन समृद्धि मेहरा के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। दोनों बहनों ने इस शो में कई ऐसे खुलासे किए हैं, जो फैंस को हैरान कर रहे हैं। बचपन में ये दोनों 2 साल तक एक-दूसरे के बारे में जानती तक नहीं थीं।


Topics:

---विज्ञापन---