TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Breast cancer के बाद Chhavi Mittal को हुई कभी न ठीक होने वाली बीमारी, दर्द बयां कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

Chhavi Mittal Health Update: एक्ट्रेस छवि मित्तल को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बड़ी बीमारी हो गई है। टेंशन की बात तो ये है कि ये बीमारी कभी भी ठीक नहीं हो सकती।

Image Credit: Instagram
Chhavi Mittal Health Update: पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में रिवील किया था कि ब्रेस्ट कैंसर को मात देने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। उन्हें एक के बाद एक हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। पहले एक्ट्रेस के पांव में फ्रैक्चर हो गया। उसके बाद उन्होंने बताया कि उनके सर्जिकल एरिया में सूजन हो गई। जिसके बाद जब उनसे दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो छवि को बायोप्सी करानी पड़ी। वही, अब एक्ट्रेस की रिपोर्ट्स भी सामने आ गई हैं। इनमें कुछ हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। यह भी पढ़ें: ‘Diya Aur Baati Hum’ फेम Kanika Maheshwari की शादी में आई दरार, 11 साल बाद एक्ट्रेस लेंगी तलाक!

एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। अपने लेटेस्ट ब्लॉग में छवि अपनी बीमारी पर खुलासा करते हुए इमोशनल भी हो गईं। एक्ट्रेस की आंखें इस दौरान नम दिखीं। अपने ब्लॉग में छवि ने कहा, 'मैं ऑफिस जाने का प्लान बना रही थी लेकिन मैंने इसके खिलाफ फैसला किया। मैं छुट्टी चाहती थी। आप एक ही समय में आप पर हमला करने वाली कई समस्याओं से कैसे निपटते हैं। मुझे फ्रैक्चर हुआ है, मेरी त्वचा पर दाने हैं, मेरे ब्रेस्ट में भारी सूजन है और ये बहुत दर्दनाक है। मुझे टेनिस एल्बो और कई चीजें भी हैं। आप इससे कैसे निपटेंगे?'  

ब्लॉग में किया खुलासा

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सिर्फ हैल्थ इश्यूज ही नहीं, लाइफ में और भी बहुत सी चीजें हैं। बहुत स्ट्रेस है। अरीज़ा को हैलोवीन ग्रुप में डालना है। मुझे एक्टिविटीज में हिस्सा लेना है, क्योंकि बाकी सभी मॉम्स पार्टिसिपेट कर रही हैं। अपनी इन हेल्थ कंडीशन के साथ, मुझे आश्चर्य है कि मैं इन्हें कैसे पूरा करूंगी। जीवन इन सभी तनावों से भरा है। जब आपका मन किसी अंधेरी जगह पर जाना चाहता है और आप अपने लिए खेद महसूस करना चाहते हैं, तो मैं एक निर्धारित समय के लिए खुद को ऐसा महसूस करने की अनुमति देती हूं।'

एक्ट्रेस को हुई ये बड़ी बीमारी

उन्होंने ये भी कहा कि 'मुझे रूठने, अपने लिए खेद महसूस करने में एक दिन लगता है और फिर मैं इससे बाहर आ जाऊंगी। और मैं पाजिटिविटी में इतना विश्वास करती हूं कि मैं जीवन में जिस भी दौर से गुजर रही हूं, मैं उससे उबर जाऊंगी। मुझे एक अद्भुत परिवार और आरामदायक जीवन देने के लिए मैं ब्रह्मांड को धन्यवाद देती हूं। ये ल्यूपस (Lupus) होने की पुष्टि की गई है, एक ऑटोइम्यून स्थिति, इलाज योग्य नहीं, लाइफ लॉन्ग ट्रीटमेंट और इसके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स। ये पचाने लायक बड़ी खबर है। अपनी बोन हेल्थ के लिए मुझे एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से मिलना होगा। मेरे सर्जिकल एरिया में सूजन के लिए मुझे एमआरआई कराना होगा। मैं इसे लेकर पॉजिटिव हूं।'


Topics:

---विज्ञापन---