Bollywood Highest Grossing Movie 2025: बॉलीवुड के लिए साल 2025 काफी बेहतरीन रहा है. इस साल कई बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने शानदार कमाई कर ऑडियंस को एंटरटेन किया है. हाल ही में रिलीज हुई 'धुरंधर' फिल्म भी बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आज हम उस फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो साल के शुरुआत में रिलीज हुई और ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल की 'छावा' है. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.
फिल्म का कलेक्शन
विक्की कौशल की 'छावा' इस साल के शुरुआत में 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी का किरदार निभाया. वहीं मूवी ने सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा दिया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भारत में फिल्म ने 601.54 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म 807.91 करोड़ का कलेक्शन कर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने OTT पर दी दस्तक, थिएटर्स के बाद Prime Video पर भी छाने को तैयार!
---विज्ञापन---
विक्की कौशल पर भारी पड़े अक्षय खन्ना
फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थी. वहीं फिल्म की कहानी भी छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. फिल्म में जितनी तारीफ विक्की कौशल की हुई, उससे ज्यादा तारीफ औरंगजेब का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना की हुई थी. अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार इस तरीके से निभाया था कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे. अक्षय खन्ना की एक्टिंग विक्की कौशल पर भी भारी पड़ गई थी.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 बनी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, Chhaava को दी पटखनी
फिल्म में कौन-कौन?
वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे. विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के साथ-साथ एक और सितारे की जमकर तारीफ हुई थी और वो विनीत कुमार सिंह थे. विनीत ने दमदार एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में अलग ही जगह बनाई थी. साथ ही उनके किरदार कवि कलश को भी खूब प्यार मिला था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर सकते हैं.