TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

‘सिंगल मदर’ होने की वजह से दर्द झेल रहीं Charu Asopa, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Charu Asopa Gets Emotional On Being A Single Mother: चारु असोपा का अब रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक्ट्रेस सिंगल मदर होने की वजह से कई बड़ी परेशानियों का सामना कर रही हैं। अब उनका दर्द छलक उठा है।

Image Credit: Instagram
Charu Asopa Gets Emotional On Being A Single Mother: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)की एक्स भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) आज फिर से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। अब चारु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर कोई बेचैन है और सभी लोग चारु की चिंता में जुट गए हैं। दरअसल, सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है जिसे देखकर फैंस का भी कलेजा बाहर आ गया। तो चलिए जानते हैं अब चारु का ये इमोशनल ब्रेकडाउन क्यों हुआ है। यह भी पढ़ें: ‘टकले हैं विक्की भैया’! Neil Bhatt ने एक्सपोज किया Ankita Lokhande के पति का सबसे बड़ा सीक्रेट

फूट-फूटकर रोइ चारु

बता दें, चारु का ये वायरल वीडियो खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने इस हालत का कारण भी रिवील किया है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हमारी सोसाइटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर ले। लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती। आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है और अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है।'

ये है वजह

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'दुख होता है हमारे देश की औरत का ये हाल देखकर। और ये लोग जो घर देने से मना करते हैं बाहर जाकर वुमन एम्पावरमेंट के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं। आज फिर से मुझे 1 सोसाइटी में घर देने से मना किया गया क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं। और सोचने वाली बात ये है कि मना करने वाली 1 औरत ही थी। जिस देश में औरत को पूजा जाता है उसी देश में औरत की ये दशा है।' अब एक्ट्रेस की पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

क्या चारु को मिलेगा नया घर?

बता दें, इससे पहले भी चारु घर न मिल पाने की वजह से मुश्किल का सामना कर चुकी हैं। दरअसल, मुंबई जैसे शहर में भी अकेली लड़की को घर मिलना इतना आसान नहीं है। ऐसे में अपने पति राजीव सेन से तलाक लेने के बाद चारु की जिंदगी काफी कठिनाइयों से बढ़ गई हैं। ऊपर से एक बेटी की अकेले परवरिश करना भी एक्ट्रेस के लिए मुश्किल हो रहा है। अब वो अपने सिर पर घर की छत ढूंढने के लिए चप्पल घिस रही हैं। देखना होगा कब एक्ट्रेस खुद की घर के लिए तलाश पूरी होती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.