TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Sushmita Sen की एक्स भाभी Charu Asopa ने फिर किया क्रिप्टिक पोस्ट, Rajeev Sen पर साधा निशाना?

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में चारू ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे उनके एक्स पति को मिर्ची लग सकती है।

Charu Asopa Cryptic Post For Rejeev Sen

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान बनाने वाली चारू असोपा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बनी है उनका सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो, जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे अपने एक्स पति राजीव सेन पर निशाना साधा है। चारू के इस अंदाज ने न सिर्फ फैंस का ध्यान खींचा, बल्कि एक बार फिर से उनके और राजीव के रिश्तों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

चारू असोपा ने किसे कहा गोल्ड डिगर?

दरअसल, चारू असोपा ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें एक महिला उन पुरुषों की आलोचना करती नजर आ रही है जो अपनी पत्नियों की मेहनत की कमाई पर ऐश करना चाहते हैं। वीडियो के साथ चारू ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा किस ओर था, ये समझने में उनके फैंस को देर नहीं लगी। वीडियो में बात की गई थी उन पुरुषों की जो अपने पार्टनर से घर, बच्चे, खाना और कमाई, सब कुछ चाहते हैं लेकिन खुद कुछ नहीं करते।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

इस क्लिप के बाद चारू ने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की, जो उनकी बेटी के नाम एक मैसेज था। इसमें उन्होंने लिखा कि शादी जरूरी नहीं, लेकिन आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है ताकि जब कोई साथ छोड़ दे, तो भी जिंदगी थमे नहीं। उनका ये मैसेज उनके निजी अनुभवों की झलक दे रहा था।

चारू आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं

गौरतलब है कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि चारू आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं और ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं। इस पर राजीव सेन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ये सब दिखावा है। ऐसे में चारू का ये रिएक्शन कहीं ना कहीं उसी बयान का जवाब मानी जा रही है।

चारू असोपा ने बीकानेर में नया घर लेकर ये साफ कर दिया है कि वो अकेले अपनी जिंदगी संवारने में लगी हुई हैं और उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं। वहीं दूसरी ओर, राजीव सेन ने हाल ही में चारू पर धोखा देने का भी आरोप लगाया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने चारू को किसी और मर्द से बात करते रंगे हाथों पकड़ा था।

चारू की स्टोरीज हुईं वायरल

चारू की ये स्टोरीज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि चारू एक स्ट्रॉन्ग मदर हैं और उन्होंने बहुत कम समय में खुद को साबित किया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि राजीव सेन इस बार चारू के तानों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। लेकिन इतना तय है कि यह लड़ाई अब सोशल मीडिया के मैदान में लंबी चलने वाली है।

यह भी पढ़ें: क्या सलमान ने ‘पार्टनर’ फिल्म में गोविंदा से लिए 5 करोड़ ज्यादा? राइटर आलोक उपाध्याय ने किया रिवील


Topics:

---विज्ञापन---