---विज्ञापन---

Israel-Hamas सीजफायर खत्म होने पर Celina Jaitly ने किया रिएक्ट, एक अपील करते हुए कही दिल छू लेने वाली बात

Celina Jaitly reacts on Israel Hamas ceasefire: अभिनेत्री सेलिना जेटली (Celina Jaitly) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 1, 2023 18:20
Share :
Celina Jaitly reacts on Israel Hamas ceasefire
Celina Jaitly reacts on Israel Hamas ceasefire

Celina Jaitly reacts on Israel Hamas ceasefire: अभिनेत्री सेलिना जेटली (Celina Jaitly) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर गाजा और इजरायल को लेकर एक पोस्ट साझा की है।

इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए सभी देशों से एकजुट रहने की अपील की है। वहीं, अब अभिनेत्री का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मां-बेटी फिर निकली घर ढूंढने, Charu Asopa अभी भी कर रही किराए के फ्लैट की तलाश

Celina Jaitly ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने एक्स अकाउंट पर सीजफायर खत्म होने को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक इंसान के रूप में, एक सच्ची हिंदू महिला के रूप में, मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरा धर्म और मेरे सुंदर धर्म की शिक्षाएं मुझे यह देखने और चुप रहने की अनुमति नहीं देती कि हजारों बच्चे, उनके माता-पिता, घर बमबारी में नष्ट हो रहे हैं और युद्धक विमानों के फिर से शुरू होने पर गाजा की तेज आवाज, जो तस्वीरें सामने आ रही हैं और जो विनाश सामने है उसे देखकर मेरा दिल डूब जाता है।

Celina Jaitly

Celina Jaitly

दुनिया को एक साथ आना चाहिए- सेलिना

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मैं #गाजा के बच्चों के लिए खड़ी हूं मैं #इस्राइल के बच्चों के लिए भी खड़ी हूं, जो राजनीतिक संघर्ष में फंसे हुए हैं। दोनों पक्षों के गैर-जिम्मेदाराना फैसलों के परिणाम भुगत रहे हैं !! 7 अक्टूबर से अब तक 11,078 गाजावासी हवाई और तोपखाने हमलों के दौरान मौत का शिकार हो चुके हैं, जिनमें से 5000 छोटे बच्चे हैं। युद्धविराम जारी रहना चाहिए.. बंधकों को “दोनों पक्षों” द्वारा रिहा किया जाना चाहिए क्योंकि उनमें अधिकतर बच्चे हैं। युद्ध रुकना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए दुनिया को एक साथ आना चाहिए!!!!!!

मैं भारत की सराहना करती हूं- सेलिना 

सेलिना जेटली ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं भारत की सराहना करती हूं, @un क्योंकि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिसमें “पूर्वी यरुशलम सहित कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र और कब्जे वाले सीरियाई गोलान” में #isreal निपटान गतिविधियों की निंदा की गई थी, जिसे गुरुवार को मंजूरी दे दी गई थी। भारत उन 145 देशों में शामिल था, जिन्होंने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि सात देशों ने विरोध में मतदान किया और 18 देश मतदान से अनुपस्थित रहे।

Celina Jaitly

instagram

युद्ध बुरा है और इसे रोका जाना चाहिए- सेलिना जेटली

सेलिना ने लिखा कि जब मैं मरूंगी तो मैं इतिहास के गलत पक्ष वाले व्यक्ति के रूप में नहीं जानी जानी चाहती, क्योंकि मैं संघर्ष में फंसे “दोनों पक्षों” के छोटे बच्चों के लिए बोलने का साहस जुटाती हूं। मेरे पास एक आवाज है और मेरी अंतरात्मा निर्देश देती है कि मुझे इसका उपयोग करना चाहिए। “दुनिया उन लोगों द्वारा नष्ट नहीं होगी जो बुराई करते हैं, बल्कि उन लोगों द्वारा नष्ट होगी जो देखते हैं और कुछ नहीं करते हैं। युद्ध बुरा है और इसे रोका जाना चाहिए!!”
@UN_Women @UN @WHO @SavetheChildren #StopTheWar

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Dec 01, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें