---विज्ञापन---

Celebs Bhai Dooj 2022: बी-टाउन में कुछ इस तरह मना भाई दूज का त्योहार, देखें

Celebs Bhai Dooj 2022: देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया गया, जहां बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनके लंबे उम्र और सफलता की कामना की। तो भाईयों ने भी अपनी बहनों को तोहफे दिए। ऐसे में बी-टाउन सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में इस त्योहार को सेलीब्रेट करते हुए तस्वीरें साझा की। […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 29, 2022 14:03
Share :
Celebs Bhai Dooj 2022: बी-टाउन में कुछ इस तरह मना भाई दूज का त्योहार, देखें
Celebs Bhai Dooj 2022: बी-टाउन में कुछ इस तरह मना भाई दूज का त्योहार, देखें

Celebs Bhai Dooj 2022: देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया गया, जहां बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनके लंबे उम्र और सफलता की कामना की। तो भाईयों ने भी अपनी बहनों को तोहफे दिए। ऐसे में बी-टाउन सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में इस त्योहार को सेलीब्रेट करते हुए तस्वीरें साझा की।

अभिषेक बच्चन-श्वेता बच्चन
इनमें अभिषेक बच्चन से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल है। सबसे पहले दिखाते हैं आपको श्वेता बच्चन का पोस्ट। उन्होंने दिवाली पार्टी से कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो भाई के साथ बैठी हुई हैं। इस तस्वीर में अभिषेक का चेहरा देखने लायक है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें BCCI Pay Equal: भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा फैसला, अनुष्का शर्मा समेत इन सितारों ने जाहिर की खुशी

 

---विज्ञापन---

कार्तिक आर्यन-कृतिका
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी बहन कृतिका के साथ भाईदूज सेलीब्रेट करते हुए एक तस्वीर साझा की। इसमें वो माथे पर तिलक लगाए हुए दिख रहे हैं और बहन के पैर छूते हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

श्रद्धा कपूर-सिद्धांत कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी भाईयों सिद्धांत कपूर और अन्य कजिन्स के साथ भाई दूज मनाया। जिसकी तस्वीर सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर फैंस को भाई दूज की बधाई दी।

अभी पढ़ें Anupamaa: दिवाली पर हुआ शाह परिवार में धमाका, सबके खिलाफ जाकर पाखी ने अधिक से की शादी

सोहा अली खान- सैफ अली खान
दूसरी ओर पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान ने भी भाई सैफ के साथ एक अनदेखा वीडियो जारी कर भाई दूज मनाया। इस क्लिप में दोनों को आपस में कुछ बातें करते हुए और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

एकता कपूर-तुषार कपूर
वहीं निर्माता एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भाई तुषार कपूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों को बच्चों को भी साथ देखा जा सकता है।

वियान राज कुंद्रा- समीषा राज कुंद्रा
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जो अक्सर अपने बच्चों के पोस्ट्स साझा किया करती हैं, उन्होंने भी भाई दूज के मौके पर वियान और समीषा का एक क्यूट वीडियो शेयर किया। इसमें दोनों नन्हें बच्चे आपस में भाई दूज सेलीब्रेट कर रहे हैं।

काजोल
एक्ट्रेस काजोल ने भी भाई दूज का त्योहार मनाया। एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इसमें उनकी मां तनूजा, बहन तनीषा के अलावा कजिन शारबनी मुखर्जी, सम्राट मुखर्जी और सुजॉय मुर्खजी भी नजर आ रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा-सिद्धार्थ चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले भी विदेश में हों, मगर वो अपने रीति रिवाज और तीज त्योहार मनाना कभी नहीं भूलतीं। एक्ट्रेस ने भाई दूज के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके भाई सिद्धार्थ की तस्वीर के साथ लिखा है, “हैप्पी भाई दूज सिद्धार्थ चोपड़ा..हमेशा मुस्कुराते रहो।”

अभी पढ़ें Thank God Box Office Collection Day 2: धीमी है सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्म की शुरुआत, जानें कितनी की कमाई

 

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 28, 2022 11:32 AM
संबंधित खबरें