TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Celebrity Masterchef के विनर बने Gaurav Khanna, 20 लाख रुपये का मिला प्राइज

सोनी लिव के रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में अपनी डिश से सभी जजेज को इंप्रेस करते हुए गौरव खन्ना ने शो जीत लिया है। वहीं निक्की तंबोली शो की रनर अप रहीं। तेजस्वी प्रकाश शो की सेकंड रनर अप रही हैं।

GauraV Khanna Wins Celebrity Masterchef
सोनी लिव का कुकिंग रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले अब खत्म हो चुका है। अपनी डिश से जजेज को इंप्रेस करने के बाद गौरव खन्ना शो के विजेता बन गए हैं। इंडिया के पहले सेलिब्रिटी मास्टशेफ के विनर बन चुके हैं गौरव खन्ना, वहीं दूसरे नंबर पर रहीं निक्की तंबोली और सेकंड रनर अप रहीं तेजस्वी प्रकाश। फिनाले में पांचों फाइनलिस्ट ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया और फाइनली जजेज को सबसे ज्यादा इंप्रेस करने वाले सेलिब्रिटी कुक गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसी के साथ गौरव खन्ना को 20 लाख का क्रैश प्राइज भी मिला है।

गौरव खन्ना की सबसे बेहतरीन डिश 

इस सीजन में गौरव खन्ना ने एक ऐसी डिश पेश की थी, जिसने न सिर्फ जजों को हैरान किया बल्कि उन्हें नेशनल टेलीविजन पर खास पहचान और सम्मान भी दिलाया। रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान। तीनों ही जज इस डिश को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे और इसे सीजन की बेस्ट क्रिएशन में से एक करार दिया था।

ये डिश थी 'हनीकॉम्ब पावलोवा', जिसे गौरव ने फिनाले से कुछ ही दिन पहले तैयार किया था। इस खास मिठाई को उन्होंने वाइन ग्लास में परोसा था, जिसमें सिरप शहद के छत्ते जैसे आकार की पावलोवा पर बहता दिख रहा था। डिश में अदरक का ट्विस्ट मुख्य फ्लेवर था, जिसे इतनी सुंदरता से पेश किया गया था कि सभी जज हैरान रह गए।

---विज्ञापन---

डिश का स्तर ऐसा था कि विकास खन्ना इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने हाथ का चम्मच गिरा दिया। रणवीर बरार ने खुशी में स्पून टैप किया और फराह खान ने शेफ्स किस देकर गौरव की तारीफ की। किसी को उम्मीद नहीं थी कि गौरव इतनी जटिल डिश इतनी खूबसूरती से बना लेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित कर दिया।

---विज्ञापन---

शो के लिए सीरियल अनुपमा को छोड़ा

गौरतलब है गौरव इससे पहले स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में नजर आ रहे थे। वो अनुज के किरदार से दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहे थे लेकिन फिर गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लेने के लिए फेमस शो को छोड़ दिया था। गौरव के इस कदम से उनके कई फैंस खुश नहीं थे लेकिन गौरव को कुछ अलग करना था। इस जीत के बाद गौरव का वो फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ है, वो ना सिर्फ शो के विजेता बने हैं बल्कि लाखों दिलों को भी उन्होंने जीत लिया है। यह भी पढ़ें: Tejasswi की ‘डोसा बैंबलूनी’ से Gaurav की ‘हनी कॉम्ब पैल्वोवा’ तक, ये हैं Celebrity Masterchef की 5 बेस्ड डिशेज


Topics:

---विज्ञापन---