क्यों रोने लगीं उषा ताई?
दरअसल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में एक टास्क के दौरान उषा ताई अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाईं। शेफ विकास खन्ना के साथ बातचीत में उन्होंने अपने दिवंगत भाई को याद किया, जिनका हाल ही में निधन हो गया था। शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि उषा ताई भावुक होते हुए कहती हैं कि वो अपने भाई को हर पल महसूस करती हैं। इस बेहद निजी और दुख भरे पल ने न केवल उषा ताई को, बल्कि शो के सेट पर मौजूद सभी लोगों को भी गहरे आंसुओं में डुबो दिया।
त्योहारों की थीम पर बना डाली खास डिश
इस दौरान जज फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को त्योहारों की खासियत पर आधारित डिश बनाने का टास्क दिया था। इस टास्क के बीच शेफ विकास ने उषा ताई से पूछा कि उनके लिए त्योहारों का क्या महत्व है। इस सवाल का जवाब देते हुए उषा ताई भावुक हो गईं और इस दौरान उन्होंने अपने भाई के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि त्योहारों में अपने प्रियजनों की यादें जुड़ी होती हैं और उनकी यादों के बिना ये त्योहार अधूरे से लगते हैं।
---विज्ञापन---
शेफ विकास की आंखों में भी थे आंसू
उषा ताई के शब्दों ने शेफ विकास खन्ना को भी भावुक कर दिया। शेफ ने याद करते हुए बताया कि जब वो न्यूयॉर्क में थे, तो उनकी बहन का निधन हो गया था। इस दौरान वो भी असहाय महसूस कर रहे थे। शेफ ने शेयर किया कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें ये समझ में आया कि दुख और गम को एक साथ मिलकर सहना ही जीवन है। उनके इस अनुभव ने सेट का माहौल और भी इमोशनल कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपने दर्द को साझा किया।
---विज्ञापन---
फैंस ने दी दिल छूने वाली प्रतिक्रियाएं
इस दिल छूने वाले एपिसोड ने सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त हलचल मचा दी। फैंस ने शेफ विकास और उषा ताई की हिम्मत की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों ने हमें सिखाया कि किस तरह दुख को शक्ति में बदला जा सकता है।' सोशल मीडिया पर ये इमोशनल पल वायरल हो गया और फैंस ने इसे खूब सराहा।
दीपिका-तेजस्वी के भी निकले थे आंसू
इससे पहले टीवी एक्ट्रेसेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और तेजस्वी प्रकाश के भी आंसू निकल चुके हैं। दीपिका शो के उस मूमेंट में रोते हुए नजर आईं जब वो खुद को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर बात कर रही थीं। वहीं तेजस्वी प्रकाश भी अपनी खराब डिश को लेकर इमोशनल हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर को मात देकर खड़ा किया 10 करोड़ के टर्नओवर वाला बिजनेस, Shark Tank India 4 में फिर भी नहीं मिली डील