Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef: 8 को हराकर इस सेलिब्रिटी ने जीता इम्यूनिटी पिन, दीपिका इस बार चूकीं

Celebrity MasterChef Immunity Pin: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में इम्यूनिटी पिन को हासिल करने के लिए सेलिब्रिटी कुक्स ने एक-दूसरे को तगड़ी टक्कर दी। आइए जानते हैं कि किसने इस पिन को हासिल किया?

Celebrity MasterChef File Photo
Celebrity MasterChef Immunity Pin: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पांचवा हफ्ता शुरू हो चुका है। इस हफ्ते सेलिब्रिटी कुक्स के बीच शो के सुपरस्टार ने एंट्री ली। ये कोई और नहीं बल्कि इम्यूनिटी पिन था, जिसे हासिल करने के लिए सेलिब्रिटी कुक्स को प्याज काटने का चैलेंज दिया गया। सबसे पहले शेफ रणवीर बरार ने आखों में पट्टी बांधकर प्याज काटे। इसके बाद सेलिब्रिटी कुक्स को चैलेंज दिया गया कि वह बिना पट्टी बांधे प्याज काटेंगे। उनके प्याज 500 ग्राम होना जरूरी था जिसके आधार पर ही वह इम्यूनिटी पिन की रेस में आगे बढ़ सकते थे।

किस-किस सेलिब्रिटी को मिला मौका?

इम्यूनिटी पिन की रेस में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले राजीव अदातिया ने चैलेंज को पूरा किया। इसके बाद दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, फैजल मलिक और अर्चना गौतम ने इस चैलेंज को पूरा किया और इम्यूनिटी पिन की रेस में आगे बढ़ गईं। हालांकि उषा नाडकर्णी और कबिता सिंह इस चैलेंज को पूरा नहीं कर सकीं। उन्हें इस रेस से बाहर होना पड़ा। यह भी पढ़ें: Roadies Double XX में डबल एलिमिनेशन, 2 कंटेस्टेंट का सफर शुरू होने से पहले खत्म

किसके पास गया इम्यूनिटी पिन?

इम्यूनिटी पिन हासिल करने के लिए 7 सेलिब्रिटी कुक्स को फराह खान का स्पेशल 'रोस्ट चिकन' बनाने के लिए कहा गया। इस दौरान राजीव अदातिया को कुकिंग के लिए 5 मिनट एक्स्ट्रा दिए गए थे। इसके बावजूद उनकी डिश को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था। वहीं निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश की डिश टॉप 2 में अपनी जगह बना चुकी थी।

दीपिका इस बार चूक गईं

फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार ने जिस सेलिब्रिटी कुक की डिश को सबसे ज्यादा पसंद किया वह निक्की तंबोली रहीं। निक्की की डिश को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इसी के साथ वह इम्यूनिटी पिन हासिल करने में कामयाब हो गईं। इसका फायदा उन्हें फ्यूचर में मिलेगा। दीपिका कक्कड़ जिन्होंने पहले इम्यूनिटी पिन हासिल किया था, वह इसे जीतने से इस हफ्ते चूक गईं।


Topics:

---विज्ञापन---