TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef: दीपिका के अलावा 5 सितारों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार! चौंका देंगे नाम

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दीपिका कक्कड़ पहले ही ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंच चुकी हैं। डबल-ट्रिपल चैलेंज में निक्की तंबोली या फैसल शेख किसकी टीम को हार का मुंह देखने पड़ा है आइए जानते हैं...

Celebrity MasterChef. File Photo
Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से चंदन प्रभाकर का सफर खत्म हो चुका है। तीसरे हफ्ते में सेलिब्रिटी कुक्स के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है। दीपिका कक्कड़ को सबसे खराब डिश बनाने के बाद ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार ने सेलिब्रिटीज को डबल-ट्रिपल चैलेंज दिया है। आइए जानते हैं कि निक्की तंबोली और फैसल शेख की टीम में किसे हार का सामना करना पड़ा है और दीपिका कक्कड़ के बाद किन 5 सेलिब्रिटीज पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है?

सेलिब्रिटीज दो टीम में बंटे

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि सेलिब्रिटी कुक्स को डबल-ट्रिपल चैलेंज दिया गया है। इस दौरान फैसल शेख कैप्टन बने क्योंकि पिछले एपिसोड में उन्होंने सबसे अच्छी डिश बनाई थी। इसका एडवांटेज मिलने के बाद फैसल को निक्की तंबोली और गौरव खन्ना में से किसी एक को दूसरा कैप्टन चुनना था। फैसल ने निक्की को दूसरा कैप्टन चुना। इस दौरान निक्की की टीम में कबिता सिंह, राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश और अभिजीत सावंत शामिल हुए। दूसरी ओर उषा नाडकर्णी, गौरव खन्ना, आयशा जुल्का और अर्चना गौतम फैसल शेख की टीम में शामिल हुए। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में मुकद्दर का सिकंदर बने 5 सितारे, तीसरे हफ्ते में पलटा गेम

75 मिनट में तैयार करनी थी डिश

शो के दौरान दोनों टीम को चैलेंज दिया गया कि सेलिब्रिटीज को 75 मिनट में दी गई सामग्री का इस्तेमाल करते हुए कुकिंग करनी थी। उनसे कहा गया कि टीम के सिर्फ दो सेलिब्रिटी ही कुकिंग करेंगे। कुछ-कुछ देर में उन्हें टीम के दूसरे सेलिब्रिटी कुक्स के साथ स्वाइप कर दिया जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये चैलेंज काफी मुश्किल था क्योंकि उन्हें ध्यान रखना था कि कुकिंग कर रहे दो सेलिब्रिटी अपनी कुकिंग को कहां तक पूरा कर चुके हैं? स्वाइप होने के बाद दूसरे सेलिब्रिटीज को उसी के आगे से कुकिंग शुरू करनी थी। जीतने वाली टीम को एडवांटेज मिलना था, जबकि हारने वाली टीम को ब्लैक एप्रन चैलेंज का सामना करना था।

किस टीम को देखनी पड़ी हार?

दीपिका कक्कड़ पहले से ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंच चुकी हैं। अगले एपिसोड में तीनों जज ने 31 लाख रुपये की बड़ी चुनौती का ऐलान किया। निक्की तंबोली और फैसल शेख में से कौन सी टीम ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाएगी ये आज पता चलेगा। हालांकि एपिसोड के आखिरी में हिंट दिया गया है कि फैसल शेख की टीम डबल-ट्रिपल चैलेंज में हार गई है। अगर ऐसा सच में हुआ है तो गौरव खन्ना, उषा नाडकर्णी, आयशा जुल्का, फैसल शेख और अर्चना गौतम पर नॉमिनेशन की तलवार लटक जाएगी। खैर एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद पता चलेगा कि वास्तव में कौन सी टीम हारी है?


Topics:

---विज्ञापन---