TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef में शॉकिंग एलिमिनेशन, दूसरी बार किसके लिए पनौती बना ‘चिकन’?

Celebrity MasterChef Elimination: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के छठे हफ्ते में चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ है। फिनाले की दावेदार को पहले ही शो छोड़कर जाना पड़ा। एक बार फिर चिकन एविक्शन का कारण बना।

Celebrity MasterChef File Photo
Celebrity MasterChef Elimination: सोनी लिव के कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में आखिरकार एक और सेलिब्रिटी कुक का सफर खत्म हो गया है। ये एविक्शन करीब दो हफ्ते के बाद हुआ है, जिसमें फिनाले के दावेदार को शो छोड़कर जाना पड़। ये कोई और नहीं बल्कि कबिता सिंह है, जो फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और यूट्यूब पर अपना कुकिंग शो 'Kabita's Kitchen' चलाती हैं। हैरानी की बात ये है कि कबिता के एलिमिनेशन की वजह भी चिकन बना है, जिसने अभी तक शो में कई सेलिब्रिटी कुक्स को जज की तीखी प्रतिक्रिया दिलवाई हैं।

कौन-कौन पहुंच ब्लैक एप्रन चैलेंज में?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पिछले एपिसोड के टास्क में उषा नाडकर्णी से सबसे लाजवाब डिश बनाकर खुद को ब्लैक एप्रन चैलेंज से सेफ कर लिया था। इसके बाद गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, कबिता सिंह और निक्की तंबोली को एलिमिनेशन चैलेंज में जाना पड़ा। इस दौरान सेलिब्रिटी कुक्स को 'ब्लैक एप्रन लकी डिप चैलेंज' दिया गया था, जिसमें उन्हें जो 4 इंग्रेडिएंट्स मिले थे, उनसे एक डिश तैयार करनी थी। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में परोसी जाएगी Tejasswi की डिश, मिली बड़ी अचीवमेंट

कबिता को मिला था चिकन

इस चैलेंज में सभी सेलिब्रिटी कुक्स ने तय समय के अंदर अपनी डिश को तैयार कर लिया। मजेदार बात ये थी कि सभी की डिश एक से बढ़कर एक रही। राजीव अदातिया को टोफू मिला था, जिसका इस्तेमाल कर उन्होंने शानदार डिश बनाई और शेफ रणवीर बरार से स्पून टैप हासिल किया। कबिता सिंह को 'कड़कनाथ चिकन' बनाने के लिए दिया गया था। कबिता ने अपनी डिश अच्छी बनाई थी लेकिन बाकियों के मुकाबले उनकी डिश जज के मुताबिक कम अच्छी बनी थी। इस वजह से कबिता सिंह को एलिमिनेट होना पड़ा।

चिकन फिर बन गया पनौती

कबिता सिंह के एविक्शन पर राजीव अदातिया इमोशनल हो गए। वहीं जज रणवीर बरार ने कहा कि ये सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अभी तक का शॉकिंग एलिमिनेशन है। हैरानी की बात ये है कि इस बार कबिता सिंह के लिए चिकन पनौती बन गया। इससे पहले आयशा जुल्का ने चिकन बनाया था, जो कच्चा रह गया था और उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा था। इसके अलावा उषा ताई भी कच्चा चिकन बनाने की वजह से शो में कई बार ट्रोल हो चुकी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---