TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज, ये है आरोप

अंकुश, मुंबई: फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अंबोली थाने में मामला दर्ज किया गया है। अंबोली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है। मिश्रा ने 19 अक्टूबर को कथित पत्नी को कार से टक्कर मारी। यासमीन नाम की महिला […]

kamal kishore mishra
अंकुश, मुंबई: फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अंबोली थाने में मामला दर्ज किया गया है। अंबोली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है। मिश्रा ने 19 अक्टूबर को कथित पत्नी को कार से टक्कर मारी। यासमीन नाम की महिला का दावा है कि वह उनकी पत्नी है। मिश्रा की पत्नी यासमीन गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अभी पढ़ें Urfi Javed को रिवीलिंग लुक पड़ा भारी, एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज

निर्माता की तलाश जारी 

पुलिस का कहना है कि निर्माता की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। कमल किशोर की ओर से अभी इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार टक्कर मारती नजर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है।   अभी पढ़ें Anuradha Paudwal B’day: इस एक्ट्रेस के लिए श्लोक गीत गाकर सिनेमा जगत छा गई थीं अनुराधा पौडवाल, जानें जिंदगी से जुड़ी अनकही दास्तान कमल किशोर मिश्रा वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। हाल ही में उन्होंने देहाती डिस्को फिल्म प्रोड्यूस की थी, जिसमें गणेश आचार्य भी नजर आए थे। इसके अलावा वह शर्मा जी की लग गई, फ्लैट नंबर 420 जैसी फिल्म बना चुके हैं। पढ़ेंबॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी


Topics:

---विज्ञापन---