---विज्ञापन---

अमेरिकाज गॉट टैलेंट की टैलेंटेंड कंटेस्टेंट की मौत, 17 की उम्र में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन

Emily Gold Passes Away: कैलिफोर्निया हाई स्कूल की चीयरलीडर एमिली गोल्ड का निधन हो गया है। एमिली के निधन से हर कोई बेहद दुखी है और शोक जाहिर कर रहा है। हालांकि एमिली की मौत सुसाइड से हुई या फिर ये कोई हादसा, पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 17, 2024 12:13
Share :
Emily Gold
Emily Gold

Emily Gold Passes Away: मनोरंजन जगत के कई सितारे ऐसे होते हैं, जो बेहद छोटी उम्र में ही सफलता का मुकाम हासिल कर लेते हैं। ऐसा ही एक नाम हॉलीवुड का भी है, जिन्होंने कम उम्र में ही दुनिया को अपना दिवाना बना लिया, लेकिन अब सुसाइड करके अपनी जीवन लीला ही खत्म कर ली। जी हां, कैलिफोर्निया हाई स्कूल की चीयरलीडर एमिली गोल्ड अब इस दुनिया में नहीं रहीं। एमिली गोल्ड के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहा है।

17 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

लॉस ओसोस हाई स्कूल की डांसर और अमेरिकाज गॉट टैलेंट की 17 साल की कंटेस्टेंट एमिली गोल्ड को मृत पाया गया। एमिली के निधन की पुष्टि सैन बर्नार्डिनो कोरोनर कार्यालय ने लोगों को इसकी पुष्टि की। सैन बर्नार्डिनो कोरोनर के लोगों ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्ती जन सूचना अधिकारी रोड्रिगो जिमेनेज ने कहा कि जब एक पैदल यात्रा निकाली जा रही थी, तो इस दौरान एक 17 साल की महिला को देखा गया।

---विज्ञापन---

गंभीर चोटों से हुई मौत

उन्होंने कहा कि जब हमने उसे देखा तो उसको बहुत सारी चोटे लगी थी और लग रहा था कि किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी है। गंभीर चोटों के कारण ही उनकी जान भी चली और घटनास्थल पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने पूछा है कि किसी ने भी देखा है कि यहां क्या हुआ, जिसके पास कोई अन्य जानकारी हो।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by America’s Got Talent – AGT (@agt)

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में पुलिस ने ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए कॉन्टेक्ट ऑफिसर एस. गोंजालेज से संपर्क किया। रैंचो कुकामोंगा पुलिस विभाग के साथ-साथ अमेरिका गॉट टैलेंट और लॉस ओसोस हाई स्कूल के प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही साउथ कैलिफोर्निया की एमिली ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट में लॉस ओसोस हाई स्कूल की डांस टीम के साथ पूरे देश को हैरान कर दिया था।

सुसाइड या हादसा?

हालांकि एमिली की मौत कैसे गई ये पेंच अभी उलझा ही है, क्योंकि किसी ने भी इस घटना को होते नहीं देखा। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि एमिली गोल्ड ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि एमिली की मौत सिर्फ एक हादसा थी या फिर उन्होंने सुसाइड किया?

यह भी पढ़ें- कैंसर से मौत की दहलीज पर थे Netflix एक्टर! बोले- बस 6 महीने जिंदगी और…

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 17, 2024 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें