---विज्ञापन---

BTS Army के फैंस के लिए बुरी खबर, RM ने लिखा इमोशनल लेटर- ‘ये अंत नहीं सिर्फ एक शुरुआत है’

BTS RM Wrote Emotional Letter For Fans: मिलिट्री सर्विस के लिए जाने से पहले RM ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक बेहद भावुक और लंबा नोट लिखा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 10, 2023 19:29
Share :

BTS RM Wrote Emotional Letter For Fans: K-Pop बैंड BTS के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जीन (Jin) , जे-हॉप (J-Hope) और सुगा (SUGA) के बाद अब BTS ग्रुप के लीडर आरएम (RM) यानी किम नामजून और सबके प्यारे वी (V) यानी किम ताएह्युंग भी अपनी मैंडेटरी मिलिट्री ड्यूटी के लिए जा रहे हैं। मिलिट्री सर्विस के लिए जाने से पहले RM ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक बेहद भावुक और लंबा नोट लिखा है। वहीं V ने सोशल मीडिया पर अपने मुंडे हुए सिर की तस्वीर शेयर की है।

साउथ कोरिया की मीडिया के अनुसार, आरएम और वी 11 दिसंबर से अपनी मिलिट्री सर्विस शुरू करेंगे।

---विज्ञापन---

फैंस के लिए RM का इमोशनल लेटर

मिलिट्री सर्विस जॉइन करने से पहले RM ने अपनी BTS Army फैंस के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा। लेटर में RM ने लिखा-‘नमस्कार, मेरे प्यारे दोस्तों, आखिरकार वो दिन आ गया है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास कहने के लिए बहुत सारी बातें हैं जो मेरे दिमाग में घूम रही हैं, लेकिन अब जब मैं यहां हूं, तो मैं उन्हें अपने मुंह से निकाल नहीं पा रहा हूं। मैं पिछले 10 सालों से BTS मेंबर्स के तौर पर बहुत खुश था। मैं यह हमेशा से कहता हूं कि अंत तो बस एक और शुरुआत है!’ इसके साथ ही RM ने ये भी लिखा कि ‘हो सकता है ये मेरे लिए सिर्फ एक काम हो, लेकिन आप जो हमसे करते हैं वो सिर्फ प्यार है। मुझे लगता है कि मैं पहले से ही उस प्यार से भर चुका हूं।’

V ने मुंडवाया सिर

वहीं, V ने मिलिट्री सर्विस शुरू करने से पहले रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपने मुंडे सिर की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- “वी डी-1″। इसी के साथ उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – ‘मुंडे सिर के साथ चश्मा पहनना मेरा सपना था। मैं इस काम को एक न एक दिन करना चाहता था, अच्छा हुआ।’ वहीं अपनी आखिरी तस्वीर के कैप्शन में V ने लिखा- “मैं जाऊंगा और वापस आऊंगा!”

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 10, 2023 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें