Britney Spears Without Clothes on Beach: अमेरिका की मशहूर सिंगर ब्रिटनी जीन स्पीयर्स अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। जी हां, हमेशा अपने लुक्स को लेकर लोगों का ध्यान खींचने वाली ब्रिटनी अक्सर अपनी हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार तो ब्रिटनी ने हद ही कर दी है। सिंगर ने बिना कपड़ों के बीच पर आकर ना सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा बल्कि उन्होंने कहा कि ये उनके लिए ये बहुत सुंदर है।
ब्रिटनी स्पीयर्स ने शेयर की फोटोज
पॉप की राजकुमारी के नाम से मशहूर ब्रिटनी स्पीयर्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं। इन फोटोज को पोस्ट करते हुए सिंगर ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। ब्रिटनी की पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान है... भई लोगों का हैरान होना भी लाजिमी है क्योंकि स्पीयर्स ने इस बार सारी शर्म को पीछे छोड़ बीच से अपनी बिना कपड़ों की फोटोज जो शेयर की हैं।
[caption id="attachment_659039" align="alignnone" ] Britney Spears[/caption]
मेरे लिए ये बहुत खूबसूरत है- सिंगर
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सिंगर ने इसके कैप्शन में लिखा कि मेरे लिए ये बहुत खूबसूरत है। मैं जब इस जगह पर जाती हूं तो भगवान में विश्वास करती हूं। सिंगर ने कहा कि कोई और इंसान नहीं है, जो उनके लिए इतना धन्य महसूस करता हो, लेकिन मैं जब भी यहां से जाती हूं तो इसे महसूस करती हूं। ब्रिटनी ने आगे लिखा कि इस बार मैं जल्दी वापस आऊंगी। जब लोग कहते हैं कि वो मेरे लिए बहुत खुश हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है।
[caption id="attachment_659040" align="alignnone" ] Britney Spears[/caption]
अक्सर हॉट फोटोज शेयर करती हैं ब्रिटनी
जैसे ही ब्रिटनी स्पीयर्स का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया तो आते ही वायरल हो गया। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ब्रिटनी ने अपनी हॉट फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है। सिंगर अक्सर अपनी इस तरह की फोटोज को इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं बल्कि वो इस तरह की फोटोज क्यों शेयर करती है? इस पर ब्रिटनी ने कहा था कि मैं हॉट हूं और अपनी फोटोज लेकर शेयर करने में मुझे खुशी मिलती है।
यह भी पढ़ें- Fighter ने 10 दिन में ही तोड़ दिया Animal का रिकॉर्ड, Netflix पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म