---विज्ञापन---

फेमस सिंगर के बच्चे की मां बनने वाली थीं Britney Spears, क्यों करवाया एबॉर्शन? फैंस दे रहे Justin को गालियां

Britney Spears Abortion: पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने सिंगर जस्टिन टिंबरलेक को टीनएज में डेट किया था। 18 साल की उम्र में वो प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्हें अपने बॉयफ्रेंड की वजह से एबॉर्शन करवाना पड़ा था।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 18, 2023 19:38
Share :
Britney Spears Abortion
Image Credit: Google

Britney Spears Abortion: पॉपुलर हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ब्रिटनी स्पीयर्स ने अब अपने अबॉशन पर खुलकर बात की है। मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स कई चीज़ो के लिए मशहूर हैं इनमें से एक उनके रिलेशनशिप हैं। कई लोगों को डेट करने के बाद वो 3 शादी कर चुकी हैं। हालांकि, अब वो सिंगर जस्टिन टिंबरलेक (Justin Timberlake) और अपने रिश्ते को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। इन दोनों ने टीनएज में एक दूसरे को डेट किया था। नतीजा ये निकला कि ब्रिटनी प्रेग्नेंट हो गई थीं।

यह भी पढ़ें: Pornography Case के बाद Raj Kundra ने पहली बार दिखाया अपना चेहरा, फूट-फूटकर रोते हुए बोले ‘मेरी बीवी और बच्चों पर मत जाओ…’

---विज्ञापन---

18 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं ब्रिटनी

अब एक मैग्जीन में ब्रिटनी पर लिखी हुई कुछ खास बातें सामने आई हैं। बता दें, इसमें ब्रिटनी अपने और जस्टिन टिंबरलेक के रिश्ते पर खुलासा कर रही हैं। उन्होंने रिवील किया है कि वो जब टीनएज में थीं तो उन्होंने जस्टिन टिंबरलेक को डेट किया था। 18 साल की उम्र में वो प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्हें अपने बॉयफ्रेंड की वजह से एबॉर्शन करवाना पड़ा था। उनका कहना है कि वो ऐसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को सप्राइज़ बताया है ट्रेजेडी नहीं।

Britney Spears Abortion

Image Credit: Google

जस्टिन की वजह से करवाया एबॉर्शन

उन्होंने बताया कि वो जस्टिन से बहुत प्यार करती थी और उन्हें उम्मीद थी एक दिन उनका अपना एक परिवार होगा। लेकिन ये उनकी उम्मीद से बहुत पहले ही हो गया। ऐसे में जस्टिन उनकी प्रेग्नेंसी से खुश नहीं थे। जस्टिन ने उस वक़्त ब्रिटनी से कहा था कि वो अभी बहुत यंग हैं ऐसे में वो अभी बच्चे के लिए तैयार नहीं हैं। जिसके बाद ब्रिटनी के पास एबॉर्शन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। इस पर ब्रिटनी का कहना है कि वो भी इस बच्चे को गिराने के लिए तैयार हो गईं।

---विज्ञापन---

अब जताया दुख

उन्हें नहीं पता कि क्या ये फैसला सही था भी या नहीं। लेकिन अगर ये फैसला उन्हें अकेले लेना होता तो वो शायद कभी भी अपना बच्चा अबो्र्ट नहीं करतीं। मगर जस्टिन काफी श्योर थे कि वो पिता नहीं बनना चाहते। ब्रिटनी के लिए ये किस्सा उनकी अब तक की जिंदगी का सबसे दर्दनाक किस्सा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 18, 2023 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें