TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

RRR के मुरीद हुए ब्राजील के राष्ट्रपति, Luiz Inacio बोले- फिल्म पूरी दुनिया…

G20 Summit: इस बार जी20 (G20 Summit) भारत में आयोजित हुआ। इस शिखर सम्मेलन में तमाम नेता महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं। भारत में हुए जी20 (G20) शिखर सम्मेलन में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो (Luiz Inacio) ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की जमकर तारीफ की है, जिसके […]

Brazil president Luiz Inacio praised film RRR
G20 Summit: इस बार जी20 (G20 Summit) भारत में आयोजित हुआ। इस शिखर सम्मेलन में तमाम नेता महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं। भारत में हुए जी20 (G20) शिखर सम्मेलन में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो (Luiz Inacio) ने भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की जमकर तारीफ की है, जिसके चलते साउथ के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। चलिए जान लेते हैं कि लुइज़ इनासियो ने फिल्म आरआरआर की तारीफ में क्या कहा? यह भी पढ़ें- फ्री में देखना चाहते हैं Jawan, तो दें इस सवाल का जवाब और मुफ्त में पाएं Shahrukh Khan की फिल्म की टिकट

ब्राजील के राष्ट्रपति ने की RRR की तारीफ

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो भारत में आयोजित हुए जी20 (G20 Summit) का हिस्सा बने। राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो ने फिल्म ‘आरआरआर’ की ताऱीफ करते हुए कहा है कि 'आरआरआर' तीन घंटे की फीचर फिल्म है, जिसमें अद्भुत डांस के साथ कई मजेदार सीन भी हैं। फिल्म में भारतीयों पर ब्रिटिश नियंत्रण की गहरी आलोचना की गई है।

फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए- लुइज़ इनासियो

मेरा मानना है कि ये फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए थी.. क्योंकि जो भी मुझसे बात करता है तो मैं उससे ये कहता हूं कि क्या आपने तीन घंटे की फिल्म रिवोल्ट रिबेलियन एंड रिवोल्यूशन देखी है? इसलिए, मैं फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि इसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया...’ लुइज़ इनासियो के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एसएस राजामौली ने भी लुइज़ इनासियो को दिया धन्यवाद

इतना ही नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने लुइज़ इनासियो की तारीफ करते हुए इस पर अपना रिएक्शन दिया है। एसएस राजामौली ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि सर @LulaOfficial..आपके सुंदर शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ये जानकर खुशी हुई कि आपने भारतीय सिनेमा का उल्लेख किया और RRR का आनंद लिया!! हमारी टीम बहुत खुश है..आशा है कि आप हमारे देश में बहुत अच्छा समय बिता रहे होंगे..." एसएस राजामौली का ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। साथ ही यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.