---विज्ञापन---

Box Office Report: तीसरे दिन भी Mission Raniganj बनी बॉक्स ऑफिस की रानी, ‘फुकरे 3’ को मिला वीकएंड का फायदा

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर हाल में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’ और भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ है, जिनकी भिड़ंत 10 दिन पहले रिलीज हुई ‘फुकरे 3’ और 32 दिन पर रिलीज हुई SRK की 'जवान' से हो रही है। ऐसे में कौन आगे कौन पीछे चलिए जानते हैं?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 9, 2023 08:09
Share :
Box Office Report
Box Office Report

Box Office Report: हाल में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं, जिनमें एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (Thank You for Coming) है। दोनों की आपस में भिड़ंत होने के साथ-साथ दूसरी 10 और 32 दिन पहले रिलीज हुई ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) और ‘जवान’ (Jawan) से हो रही है। ऐसे में पहले अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’ की कमाई (Mission Raniganj Box Office Collection Day 3) के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने अपने रिलीज के तीसरे दिन 4.85 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 12.15 करोड़ हो गई है।

वहीं, अगर भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की कमाई के बारे में बात करें तो, फिल्म (Thank You For Coming Box Office Collection Day 3) ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 1.70 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 4.22 करोड़ हो गई है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिलहाल ये फिल्म अक्षय की फिल्म से कमाई के मामले में बेहद पीछे चल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Raj Kapoor ने सवा रुपये में खरीदा था Ravindra Jain का मशहूर गाना, सिंगर ने ‘रामायण’ की चौपाइयों में फूंक दी थी जान

Fukrey 3 ने 10वें दिन कर ली इतनी कमाई

वहीं अगर वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो, फिल्म (Fukrey 3 Box Office Collection Day 11) ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 4.30 करोड़ की कमाई कर ली, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 76.15 करोड़ पहुंच गया है, जो कुछ दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

---विज्ञापन---

Jawan ने भी 32वें दिन दम

इसके अलावा 32 दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली एटली कुमार के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने (Jawan Box Office Collection Day 32) ने 32वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म के क्लब में 623.91 करोड़ शामलि हो चुके हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म कुछ दिनों में 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 09, 2023 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें