Box Office Report: 19 दिनों में 566 करोड़ के पार पहुंचीं ‘Leo’, जानें 10 दिनों में ‘12th Fail’ ने इतनी की कमाई?
Box Office Report (Photo Credit - Social Media)
Box Office Report: इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में दर्शकों का दिल बहला रही हैं, जिनमें एक एक्शन फिल्म हैं और एक ड्रामा फिल्म। हालांकि, दोनों फिल्में अलग-अलग तारीख को लेकर रिलीज हुई हैं, लेकिन कमाई के मामले में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। इस बीच कई फिल्में और रिलीज हुई थीं, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) और बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।
दोनों फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है। दोनों ही फिल्मों ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। हाल में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की फिल्म ‘UT 69’ रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने जेल में बिताए दिनों के बारे में बताया है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन भी नहीं टिक पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 47 लाख ही कमा पाई है।
Leo Box Office Collection Day 19
अब बात साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘लियो’ की कमाई के बारे में कर लेते हैं। ये फिल्म 19 दिन यानी तीन हफ्ते पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसने दूसरे हफ्ते में ही 300 करोड़ की कमाई कर झंडे गाड़ दिए थे। वहीं, अब फिल्म के 19वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो इसने 2.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 331 करोड़ की रही। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 566 करोड़ की कमाई कर ली।
यह भी पढ़ें: Anushka Shetty Birthday: तीन साल तक Baahubali ने नहीं होने दी थी ‘देवसेना’ की शादी, क्या है दोनों का रिश्ता?
12th Fail Box Office Collection Day 11
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ को भी बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन हो चुके हैं और इन दो हफ्तों में फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। 1.11 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 23 करोड़ रही। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। (Box Office Report)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.