TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Jolly LLB 3 ने तीसरे दिन भी मेकर्स को किया मालामाल, Nishaanchi-Ajey का निकला दम

Jolly LLb 3-Nishaanchi-Ajey Box Office Report: 'जॉली एलएलबी 3', 'निशांची' और 'अजेय' सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई हैं. चलिए जानते हैं कौन सी मूवी आगे है और कौन सी मूवी कमाई के मामले में फुस्स साबित हुई है.

'जॉली एलएलबी 3', 'निशांची' और 'अजेय' ने तीसरे दिन कितने छापे नोट?

Jolly LLb 3-Nishaanchi-Ajey Box Office Report: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. मूवी की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर 'जॉली एलएलबी 3' के साथ रिलीज हुई 'निशांची' और 'अजय' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पा रहे हैं. दोनों की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं तीनों मूवीज ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?

'जॉली एलएलबी 3' ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' ने तीसरे दिन 21 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 40.36% रही. सुबह के शो 19.41%, दोपहर के शो 48.61%, शाम के शो 57.40% और रात के शो 36.01% रहे. मूवी ने तीन दिनों में 53.50 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. मूवी की कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ-साथ मूवी में सौरभ शुक्ला, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अक्षय-अरशद के अलावा Jolly LLB 3 के इन 5 एक्टर्स ने लूटी महफिल, एक ने तो कॉमेडी छोड़ दिखाई ‘दबंगई’

---विज्ञापन---

'निशांची' का कलेक्शन

अनुराग कश्यप की 'निशांची' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 लाख की कमाई की है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.69% रही. सुबह के शो 5.49%, दोपहर के शो 11.21%, शाम के शो 12.60% और रात के शो 13.44% रहे. मूवी ने तीन दिनों में सिर्फ 85 लाख की कमाई की है. मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या ठाकरे, मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो, विनीत कुमार सिंह और मोहम्मद जीशान अय्यूब शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के नाम 2025, बैक टू बैक दी 4 धांसू फिल्में; एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर आते ही जमाई धाक

'अजेय' की अब तक की कमाई

'अजेय' की कमाई में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. तीसरे दिन मूवी ने 5 लाख की कमाई की है. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.85% रही. सुबह के शो 9.38%, दोपहर के शो 30.17%, शाम के शो 38.38% और रात के शो 25.46% रहे. मूवी ने अब तक 1.18 करोड़ की कमाई की है. मूवी की कास्ट की बात करें तो अनंत जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव और पवन मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए.


Topics:

---विज्ञापन---