TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

400 करोड़ के पार होते ही Coolie ने तोड़ा इन 8 फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

Coolie Box Office Collection Day 7: रजनीकांत की मूवी ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। कुली ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए आपको भी बताते हैं रजनीकांत की मूवी ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है?

Photo Credit- Instagram

Rajinikanth Coolie Box Office Collection: रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर मूवी 'कुली' अपनी कमाई को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। 'कुली' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस साल रिलीज हुई बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस साल की रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में रजनीकांत की ये मूवी तीसरे नंबर पर आ गई है। हालांकि 'कुली' अभी तक 'छावा' और 'सैयारा' का रिकॉर्ड तोड़ने में काफी पीछे है। चलिए आपको भी बताते हैं रजनीकांत की इस एक्शन थ्रिलर मूवी ने किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है?

यह भी पढ़ें: Coolie ने War 2 से 7वें दिन भी की ज्यादा कमाई, Rajinikanth की फिल्म 400 करोड़ के पार

---विज्ञापन---

'कुली' का अब तक का कलेक्शन कितना?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने दुनियाभर में 418 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है। वहीं भारत में 'कुली' ने 7 दिनों में 222.59 करोड़ की कमाई की है। इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा 255.8 करोड़ पहुंच गया है। रजनीकांत की एक्शन मूवी ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

---विज्ञापन---

इन फिल्मों को पछाड़ा

मूवी ने जिन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाई है, उनमें साउथ की एनिमेटेड मूवी 'महावतार नरसिम्हा', ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', अजय देवगन की 'रेड 2', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', राम चरण की 'गेम चेंजर', सलमान खान की 'सिकंदर' और मोहनलाल की 'थुडारम' शामिल हैं।

किस फिल्म का कितना कलेक्शन?

वहीं 'कुली' से पीछे हुई इन फिल्मों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो 'महावतार नरसिम्हा' ने 279.5 करोड़, 'वॉर 2' ने 298.1 करोड़, 'हाउसफुल 5' ने 288.67 करोड़, 'रेड 2' ने 237.46 करोड़, 'सितारे जमीन पर' ने 267.5 करोड़, 'गेम चेंजर' ने 186.28 करोड़, 'सिकंदर' ने 184.89 करोड़ और 'थुडारम' ने 235.38 करोड़ की कमाई की है।

'कुली' इन फिल्मों से अभी भी पीछे

रजनीकांत की मूवी अभी भी दो फिल्मों से पीछे है। इनमें विक्की कौशल की 'छावा' और अहान पांडे की 'सैयारा' शामिल है। 'छावा' का कलेक्शन 807.91 करोड़ और 'सैयारा' का 548.16 करोड़ है। आंकड़ों के हिसाब से 'छावा' से 'कुली' 389.91 करोड़ पीछे और 'सैयारा' से 130.16 करोड़ पीछे है। हालांकि रजनीकांत की मूवी की कमाई में आने वाले दिनों में और ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Coolie के बाद रजनीकांत दिख सकते हैं कमल हासन के साथ, Lokesh की अगली फिल्म में होगा रीयूनियन


Topics:

---विज्ञापन---