TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Coolie ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इन 5 फिल्मों को पछाड़ा, War 2 समेत लिस्ट में किस-किसका नाम?

Coolie Box Office Collection Day 10: रजनीकांत की 'कुली' 10वें दिन भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। इस मूवी ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन मूवीज का नाम शामिल है?

Coolie Box Office Collection Day 10: रजनीकांत की लेटेस्ट एक्शन मूवी 'कुली' 10 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। इस मूवी ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बड़ी-बड़ी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसमें 'वॉर 2' से लेकर 'रेड 2' तक लिस्ट में शामिल है। रजनीकांत की मूवी ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी ये मूवी काफी पसंद की जा रही है। चलिए आपको भी बताते हैं इस मूवी ने अब तक कितने करोड़ की कमाई की है?

यह भी पढ़ें: Coolie और War 2 में 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें अब तक कितनी हुई कमाई

---विज्ञापन---

'कुली' की अब तक की कमाई कितनी?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की मूवी ने 10वें दिन भारत में 10 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं भारत में इस मूवी ने 245.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस मूवी ने अब तक 447.5 करोड़ की कमाई कर ली है। इन आंकड़ों के हिसाब से ये मूवी इस साल की बड़ी फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई है।

---विज्ञापन---

इन मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड

रजनीकांत की इस मूवी ने बड़ी-बड़ी 5 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इनमें 'वॉर 2', 'महावतार नरसिम्हा', 'हाउसफुल 5', 'सितारे जमीन पर' और 'रेड 2' शामिल है। वॉर 2 ने अब तक 320 करोड़, महावतार नरसिम्हा ने 286.7 करोड़, हाउसफुल 5 ने 288.67 करोड़, सितारे जमीन पर ने 267.51 करोड़ और रेड 2 ने 237.46 करोड़ की कमाई की है। ये मूवीज अभी आंकड़ों के हिसाब से 'कुली' से कहीं ज्यादा पीछे हैं।

इन मूवीज से अब तक पीछे

वहीं दूसरी ओर 'कुली' अभी भी दो मूवीज से पीछे हे। इनमें अहान पांडे की 'सैयारा' और विक्की कौशल की 'छावा' शामिल है। 'छावा' ने जहां 807.91 करोड़ की कमाई कर पहले नंबर पर जगह बनाई हुई है, वहीं 'सैयारा' ने 551.5 करोड़ की कमाई की है। इन आंकड़ों के हिसाब से 'कुली' अभी इन दोनों मूवीज से काफी पीछे है। हालांकि वीकेंड पर 'कुली' की कमाई में इजाफा देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही Coolie और War 2, दोनों फिल्मों का 8वें दिन का कलेक्शन क्या?


Topics:

---विज्ञापन---