TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Coolie और War 2 में 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें अब तक कितनी हुई कमाई

Coolie and War 2 Box Office Report: 'कुली' और 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आ रही हैं। हालांकि 9वें दिन दोनों मूवीज की कमाई में गिरावट देखने को मिली। चलिए आपको भी बताते हैं इन मूवीज ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे हैं?

Photo Credit- Instagram

Coolie and War 2 Box Office Report: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' सिनेमाघरों में 9वें दिन भी एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आ रही हैं। हालांकि पहले दिन की कमाई के मुकाबले में इन दोनों मूवीज के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है। गिरावट के बाद भी ये दोनों मूवीज इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज बन गई हैं। इन दोनों मूवीज ने अपनी धमाकेदार कमाई से बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। चलिए आपको भी बताते हैं 'वॉर 2' और 'कुली' ने अब तक कितनी कमाई की है?

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही Coolie और War 2, दोनों फिल्मों का 8वें दिन का कलेक्शन क्या?

---विज्ञापन---

'कुली' का अब तक का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की मूवी 'कुली' ने 9वें दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है। इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी 20.39% रही। इसमें सुबह के शो 12.33%, दोपहर के शो 17.07%, शाम के शो 23.09% और रात के शो 29.06% रहे। मूवी ने भारत में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 235.15 करोड़ की कमाई कर ली है।

---विज्ञापन---

'वॉर 2' ने कितनी की कमाई?

वहीं दूसरी ओर 'वॉर 2' ने भारत में 9वें दिन 'कुली' से कम कमाई की है। ऋतिक रोशन की मूवी ने 4 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.83% रही। वहीं सुबह के शो 5.70%, दोपहर के शो 8.40%, शाम के शो 10.09% और रात के शो 15.12% रहे। अब तक की कमाई की बात की जाए तो 'वॉर 2' ने भारत में अभी तक 208.25 रुपये ही छापे हैं। आंकड़ों के हिसाब से रजनीकांत की मूवी 'वॉर 2' से 26.9 करोड़ से पीछे है।

मूवीज की कास्ट में कौन-कौन?

बता दें दोनों मूवी की कास्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ-साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। कियारा इस मूवी में पहली बार एक्शन सीन्स करती नजर आ रही हैं। वहीं जूनियर एनटीआर विलेन बने हैं। वहीं दूसरी ओर 'कुली' की बात करें तो इसमें रजनीकांत के साथ-साथ श्रुति हासन, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: 300 करोड़ कमाने को तरसी War 2, फिर भी ऋतिक रोशन की मूवी ने इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे


Topics:

---विज्ञापन---