TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Hari Hara Veera Mallu ने तोड़ दिया ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड, पवन कल्याण की फिल्म बनी नंबर 1

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: पवन कल्याण की पीरियड ड्रामा फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने अपने फर्स्ट डे कलेक्शन से 'छावा' और 'सैयारा' का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। यहां देखें फिल्म की कितनी कमाई हुई है।

हरि हर वीरा मल्लू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Photo Credit- Social Media
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की पीरियड ड्रामा फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' फाइनली 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में पूरा बजट वसूल लिया था। अब रिलीज के बाद पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। 'हरि हर वीरा मल्लू' ने यह कमाल उस वक्त कर दिखाया है, जब पहले से अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' का बोलबाला देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे पर पवन कल्याण की फिल्म ने अपने कलेक्शन से 'सैयारा' और 'छावा' को पीछे छोड़ दिया है।

हरि हर वीरा मल्लू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर पर भारत में 12.7 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद गुरुवार को इसने 31.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली। इसके बाद 'हरि हर वीरा मल्लू' का टोटल कलेक्शन 44.20 करोड़ रुपये हो गया है। अगर इसके प्रीमियर डे कलेक्शन को न काउंट किया जाए तब भी अपने पहले दिन के कलेक्शन के साथ 'हरि हर वीरा मल्लू' ने 'छावा' को पीछे छोड़ दिया है। यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' फ्लॉप या हिट? क्या बोले दर्शक

छावा का कितना था कलेक्शन?

विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस हिसाब से देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के फर्स्ट डे कलेक्शन से कम है।

गेम चेंजर का नहीं टूट पाया रिकॉर्ड

पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले ही दिन 'छावा' और 'सैयारा' का रिकॉर्ड का रिकॉर्ड भले ही चकनाचूर कर दिया हो लेकिन वह राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' के फर्स्ट डे कलेक्शन (51 करोड़) को पीछे नहीं छोड़ पाए हैं। हालांकि उन्होंने डाकू महाराज (25.35 करोड़), संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़) और कुबेरा (14.75 करोड़) को पछाड़ चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---