---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhaava BO Collection: Pushpa 2 को कड़ी टक्कर दे रहा ‘छावा’,7वें दिन छाप डाले इतने नोट!

Chhaava BO Collection Day 7: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने सातवें दिन कमाई के मामले मे कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई कर ली है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 21, 2025 07:24
Chhaava BO Collection Day 7
Chhaava BO Collection Day 7

Chhaava BO Collection Day 7: फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी तूफानी कमाई से सभी को चौंका रही है। विक्की कौशल ने महाराज संभाजी का किरदार निभा कर ये साबित कर दिया है कि वो किसी भी चुनौती को बखूबी स्वीकार कर सकते हैं। वहीं रश्मिका मंदाना ने महारानी येसूबाई के रूप में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में अभिनय के अलावा, पटकथा और निर्देशन भी बहुत ही प्रभावशाली हैं, जिसने इसे एक बेहतरीन बायोपिक बना दिया है।

इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जिन्होंने इसे एक साहसिक कदम के तौर पर दिखाया है। फिल्म का मुख्य विषय छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज और मराठा समाज के लिए उनके बलिदान पर आधारित है। इस विषय को पूरी सटीकता और भावनात्मक गहराई के साथ प्रस्तुत किया गया है, जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं।

---विज्ञापन---

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल 

फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया। पहले दिन की ओपनिंग में ही फिल्म ने 33.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। सिर्फ तीन दिनों में ही ‘छावा’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 270 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हो रही है।

---विज्ञापन---

फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की?

हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट आई थी, लेकिन ये गिरावट उतनी बड़ी नहीं रही और फिल्म ने फिर से अपने कलेक्शन में सुधार किया। शनिवार को फिल्म ने 37 करोड़ और रविवार को 48.5 करोड़ का कलेक्शन किया। सोमवार और मंगलवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कमी नहीं आई। इस तरह फिल्म ने अपने सातवें दिन तक 219.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से तूफान मचाया है, उसे देखकर लगता है कि ये फिल्म आने वाली फिल्मों के लिए एक बड़ी चुनौती बनने वाली है। फिल्म ने जहां एक ओर अपनी ऐतिहासिक कहानी से दर्शकों को आकर्षित किया है, वहीं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अभिनय ने इसे और भी खास बना दिया है।

इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना और विनीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है, जो पूरी फिल्म की घटनाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं विनीत सिंह ने कवि कलश के रूप में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई है।

पुष्पा 2 को टक्कर देगी फिल्म?

फिल्म की सफलता को लेकर कुछ समीक्षकों का कहना है कि ये फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को जबरदस्त टक्कर दे रही है। हालांकि दोनों फिल्में अलग-अलग शैलियों में हैं, लेकिन ‘छावा’ ने अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा को साबित किया है।

इस तरह से ‘छावा’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी एक मजबूत जगह बनाई है। फिल्म के इस शानदार सफर के बाद, अब ये देखना होगा कि ये आगे और कितनी बड़ी सफलता हासिल करती है।

यह भी पढ़ें: JioHotstar का बड़ा फैसला, खरीद लिए अपकमिंग डार्क कॉमेडी फिल्म के OTT राइट्स

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 21, 2025 07:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें