TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Ranbir, Kareena, Karisma नहीं, तो फिर कौन है सबसे अमीर कपूर, जिनकी नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये

Bollywood's Richest Kapoor: कपूर परिवार का हिंदी सिनेमा से बेहद पुराना रिश्ता है, ऐसे में जाहिर है कि इस परिवार के पास बेशुमार दौलत है। हालांकि, इन सबमें सबसे अमीर कौन हैं? आइए जानते हैं...

Bollywood's Richest Kapoor
Bollywood's Richest Kapoor: फिल्मी सितारों की बात हो और कपूर खानदान का नाम ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है? कपूर फैमिली लंबे टाइम से फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई है। ऐसे में जाहिर है कि कपूर परिवार का बॉलीवुड से खास रिश्ता रहा है। कपूर फैमिली का अपना एक अलग जलवा है और इस परिवार के लोगों ने सिनेमा को बहुत कुछ दिया है। ऐसे में जाहिर है कि सिनेमा ने भी इस परिवार को अपनाया है।

कपूर के पास बेशुमार दौलत 

अब बात अगर कपूर फैमिली की हो रही है, तो जाहिर है कि इस परिवार के पास बेशुमार दौलत है। वहीं, अब फैमिली में सबसे अमीर कपूर की बात करें तो वो कौन हैं? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि सबसे अमीर कपूर कौन हैं? तो आइए आपको बताते हैं...

कौन हैं सबसे अमीर कपूर?

बॉलीवुड के सबसे अमीर कपूर की बात करें तो वो रणबीर, करीना या करिश्मा कपूर नहीं हैं। जी हां, आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे अमीर कपूर हैं। रणबीर कपूर से शादी करने के बाद आलिया कपूर परिवार में शामिल हुईं और अब उनके पास करोड़ों की नेटवर्थ है। GQ के अनुसार आलिया भट्ट के पास 550 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस लिहाज से आलिया भट्ट सबसे अमीर कपूर हैं।

500 करोड़ की नेटवर्थ

हालांकि, अगर करीना कपूर की बात करें तो कथित तौर पर करीना के पास 500 करोड़ की नेटवर्थ है, जो दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा अगर आलिया के पति यानी रणबीर कपूर की बात करें तो रणबीर कपूर के पास 345 करोड़ की कथित नेटवर्थ है और वो तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा अगर आलिया भट्ट की बात करें तो hindustantimes के अनुसार, आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये लेती हैं। इतना ही नहीं बल्कि आलिया एक ऐड के लिए 9 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

आलिया भट्ट

वहीं, अगर आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो आलिया भट्ट ने हिंदी सिनेमा को कई कमाल की फिल्में दी हैं। वहीं, अगर अभिनेत्री की फिल्म की बात करें तो आलिया को फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था। हालांकि, फिल्म को टिकट खिड़की पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन फिल्म ओटीटी पर मौजूद है और लोग इसे वहां भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: The Diary Of Manipur के बाद अगला प्रोजेक्ट क्या? Sanoj Mishra ने नाम के साथ किया रिवील


Topics:

---विज्ञापन---