---विज्ञापन---

जानिए कौन है Priya Singh? जिसके इंस्टाग्राम पर हैं 1 मिलियन फॉलोअर्स, बॉयफ्रेंड ने छिपाई थी सच्चाई

Priya Singh: प्रिया सिंह एक 26 साल की ब्यूटीशियन है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड पर जान से मारने का आरोप लगाया हैं और उन्होंने बताया कि 4 साल तक उनके प्रेमी ने उनसे शादी-शुदा होने की बात छिपाई थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2023 15:27
Share :
प्रिया सिंह
pic credit-instagram

Priya Singh and Ashwajit Gaikwad: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से प्रिया सिंह (Priya Singh) नाम काफी चर्चा में है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने बॉयफ्रेंड और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के ब्यूरोक्रेट के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर कार से कुचलकर मारने का आरोप लगाया है। प्रिया सिंह पेशे से एक इन्फ्लुएंसर और ब्यूटीशियन हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें दिख रहा है उनके शरीर पर कई सारे चोट के निशान हैं और वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया सिंह पिछले 4 साल से लड़के के साथ रिलेशन में थीं, लेकिन उनका कहना है कि अश्वजीत गायकवाड़ पिछले चार साल से ही शादी शुदा था और उसने प्रिया से ये बात छिपाई थी और जब प्रिया को इस बारे में पता चला तो गायकवाड़ ने उनपर हमला करने की कोशिश की।

प्रिया ने अपने पोस्ट के जरिए न्याय की गुहार लगाई है। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उनके बॉयफ्रेंड ने उनपर अपनी कार चढ़ा दी और उन्हें मरने के लिए अकेले सड़क पर छोड़ दिया। अपनी पोस्ट में अश्वजीत के दोस्तों, सागर शेल्के, रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और जो सभी ठाणे निवासी हैं, के अलावा अपने बॉयफ्रेंड के ड्राइवर शिवा का भी नाम लिखा ।

ये भी पढ़ें-Palak Tiwari से लेकर Suhana Khan तक ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स

कार्यक्रम में बुलाकर बॉयफ्रेंड ने की बदतमीजी

पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 338, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में घटना के बारे में डिटेल से बताया है, प्रिया के पोस्ट के मुताबिक, उन्हें उनके प्रेमी ने फोन करके एक कार्यक्रम में बुलाया था और जब वो उनसे मिलने पहुंची तो वो अजीब सा व्यवहार करने लगा। इसके बाद दोनों में थोड़ी देर बाद बहस शुरू हो गई, और जब प्रिया सिंह कार से उतरकर जाने लगी तो कार चला रहे व्यक्ति ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिसके बाद वो गिरीं और गिरने से उनके पेट, बांहों और पीठ पर चोट लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रिया सिंह के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

 

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 17, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें