---विज्ञापन---

कौन है Sunil Grover के भाई अनिल ग्रोवर? जिन्होंने Dunki में शाहरुख खान का दोस्त बन लूटी लाइमलाइट

Sunil Grover brother Anil Grover in Dunki: जवान में सुनिल ग्रोवर ने विलेन का रोल प्ले किया था, अब उनके भाई अनिल ग्रोवर डंकी में शाहरुख खान के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 21, 2023 14:11
Share :
अनिल ग्रोवर
image credit-instagram

Sunil Grover brother Anil Grover in Dunki: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki)  आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है, इसको लेकर फैंस के मिले जुले रिव्यूज सामने आ रहे हैं। फिल्म में सभी कास्ट मेंबर्स की एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आई है। फिल्म की कास्ट की अगर बात करें तो इसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर (Anil Grover) भी हैं।

कौन है अनिल ग्रोवर?

---विज्ञापन---

वैसे तो सभी फिल्म एक्टर अपने आप में उम्दा है, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा इंसान है जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है वो है अनिल ग्रोवर। अनिल ग्रोवर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनिल ग्रोवर के भाई हैं। सुनकर हैरान हो गए न पर ये सच है जब आप फिल्म देखेंगे तो फिल्म में अनिल ग्रोवर के चेहरे की एक झलक देखकर आपको शायद सुनील ग्रोवर की याद आ जाए।

पंजाबी फिल्म में कर चुके हैं एक्टिंग?

अनिल ग्रोवर हरियाणा के मंडी डबवाली इलाके के रहने वाले हैं। उन्हें बचपन में क्रिकेट का बहुत शौक था। उन्होंने खुद कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो एक्टिंग करेंगे और शाहरुख के साथ काम करेंगे। अनिल ग्रोवर का पंजाब से बहुत गहरा रिश्ता है और वो फिल्म में शाहरुख खान के दोस्त बली का किरदार निभाते हैं जो पंजाब से इंग्लैंड जाना चाहता है।

ये भी पढ़ें-Arbaaz Khan और Shura Khan इसी महीने रचाएंगे शादी!

इंस्टाग्राम पर हैं कितने एक्टिव?

इससे पहले अनिल ग्रोवर 2015 में आई पंजाबी फिल्म रमता जोगी में नजर आए थे और उसके बाद 2021 में आई फिल्म अतरंगी रे में भी दिखाई दिए, इसमें उन्होंने बहुत छोटा रोल प्ले किया था, इस वजह से लोगों ने उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया, लेकिन अब ये चेहरे सबके सामने आ जाता है डंकी में वो पेशे से बाल काटने वाले हैं। उनकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर अभी उनके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर साढे़ चार हजार फॉलोअर्स हैं।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 21, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें