---विज्ञापन---

‘रणबीर ऐसे इंसान हैं जो…’ एनिमल एक्टर Tripti Dimri ने किया खुलासा

Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी ने भले ही फिल्म में छोटा रोल प्ले किया है, लेकिन उनके रोल की हर जगह चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस ने पहली बार रश्मिका और रणबीर के साथ फिल्म में काम किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2023 10:21
Share :
Tripti Dimri and ranbir kapoor
pic credit: social media

Tripti Dimri and Ranbir Kapoor: एनिमल में अपनी एक्टिंग के बाद से तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) चर्चा का विषय बन गई हैं, रश्मिका के बाद अब उन्हें नेशनल क्रश कहा जा रहा है। फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उन्होंने जोया का किरदार निभाया है। एक इंटरव्यू में अब उन्होंने रणबीर और रश्मिका के बारे में बात की है और ये भी बताया है फिल्म के सेट पर उनकी दोनों के साथ क्या ट्वीनिंग थी।

सेट पर सबसे प्यारी थीं रश्मिका 

तृप्ति ने रश्मिका के बारे में कहा है कि वो बहुत प्यारी लड़की हैं। आमतौर पर, जब फिल्म में दो एक्ट्रेस होती हैं, तो हमेशा एक एनर्जी होती है और वह एनर्जी बहुत शानदार होती है।तृप्ति ने ये भी बताया कि पूरे सेट पर रश्मिका ही थीं जिन्होंने मुझे बहुत अच्छा फील कर करवाया है, तृप्ति ने आगे कहा कि पहले दिन थोड़ा असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन रश्मिका ने उनका स्वागत अच्छे से किया और सेट पर अच्छा फील करवाया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंअब इस एक्ट्रेस के साथ फिल्म बनाएंगे Sidharth Malhotra, क्या है टाइटल?

बेटे के रूप में खूब जचे रणबीर

तृप्ति ने आगे रणबीर कपूर के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी के बारे में भी जानने को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। खासकर वो व्यक्ति जिसके साथ रणबीर काम कर रहे हैं उनके बारे में जानने के लिए वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। एनिमल की कहानी की अगर बात करें तो ये एक पिता और बेटी की इमोशनल कहानी है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिल्म में रणबीर ने एक एग्रसिव बेटे का रोल प्ले किया है. फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की अगर बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर पठान और जवान को टक्कर दे रही हैं। इसने दुनिया भर में ₹600 करोड़ का सोलो आंकड़ा पार कर लिया है।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 09, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें