---विज्ञापन---

Google Search 2023: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये सेलेब्स, सतीश कौशिक का नाम भी है शामिल

Google Search 2023:  गूगल से इस साल स्टार्स की जो लिस्ट जारी है, उसमें कई हॉलीवुड स्टार्स का नाम भी शामिल है, साथ ही सतीश कौशिक और मैथ्यू पेरी का नाम भी गूगल के टॉप सर्चिंग लिस्ट में शुमार है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 11, 2023 19:15
Share :
top worldwide google search actors
pic credit-instagram

Google Search 2023:  साल का आखिरी महीना चल रहा है और ये भी खत्म होने वाला है। बॉलीवुड के लिए ये साल पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर रहा और साथ ही फिल्मी एक्टर्स ने भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में खूब जलवे दिखाए हैं। इस बीच गूगल ने भी फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर एक्ट्रेस और फिल्म की लिस्ट जारी कर दी है। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भारत में गूगल पर इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेसस में से एक बन गई हैं। दिलचस्प बात है एक ही घर के दोनों व्यक्ति है। सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है सिद्धार्थ का नाम इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है तो वहीं एल्विश यादव का नाम भी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।

साथ ही दिवगंत एक्टर सतीश कौशिक और मैथ्यू पैरी का नाम भी गूगल पर सर्च किए जाने वाले टॉप ट्रेंडिंग एक्टर्स में आता है। सतीश कौशिक की इस साल 9 मार्च को मौत हुई वहीं फ्रेंड्स एक्टर मैथ्यू पेरी ने अक्टूबर में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

---विज्ञापन---

अगर वर्ल्डवाइड बात करें तो वर्ल्डवाइड लिस्ट के हिसाब से कियारा आडवाणी का नाम 9 वें नंबर है और बाकी पर हॉलीवुड स्टार्स का नाम शामिल है

1. जेरेमी रेनर 2. जेना ओटेर्गा का नाम है
3. इचिकावा एननोसुके
4.डैनी मास्टर्सन है
5. पेड्रो पास्कल है
6. जेमी फॉक्स है
7.ब्रेंडन फ्रेजर
8. रसेल ब्रांड है
9. कियारा आडवाणी
10.मैट रिफ

जवान को सबसे ज्यादा किया गया सर्च

शाहरुख की इस साल दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान और जवान का नाम भी इस लिस्ट में सामने आया है। जवान को सबसे ज्यादा इस साल गूगल पर सर्च किया गया है। गूगल ट्रेंडिंग सर्च लिस्ट में ओटीटी शोज का नाम भी शामिल है जिसमें फर्जी पहले नंबर पर रही, वहीं इसके बाद अमेरिकी सीरीज़ वेडनसडे दूसरे स्थान पर रही। असुर और राना नाइडू का नाम भी इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 11, 2023 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें