बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले ही अभिनेता को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि वो पत्नी सुनीता से अलग रहते हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था और रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक्टर ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. हालांकि, तलाक और रिलेशनशिप की खबरों को सुनीता ने नकार दिया था. ऐसे में अब एक बार फिर से सुनीता ने गोविंदा के अफेयर को लेकर बात की और गुस्सा निकालते हुए कहा कि वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी.
दरअसल, सुनीता आहूजा हाल ही में मिस मालिनी संग बात की थी और इस दौरान उन्होंने गोविंदा के अफेयर को लेकर बात की. सनीता ने दावा किया कि बेटे यश का करियर बनाने में गोविंदा ने कोई मदद नहीं की और ना ही एक्टर ने पिता होने का फर्ज अदा किया. हालांकि, अभी सिर्फ पॉडकास्ट का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. लेकिन प्रोमो में सुनीता का बेबाका अंदाज और खुलासे ने हलचल मचा दी.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
सुनीता बोलीं- गोविंदा को नहीं करेंगी माफ
प्रोमो में सुनीता को पति गोविंदा के बारे में कहते हुए देखा जा सकता है कि वो गोविंदा को कभी माफ नहीं करेंगी. सुनीता गुस्से में कहती हैं कि वो नेपाल की हैं और खुखरी निकाल देंगी तो सबकी हालत खराब हो जाएगी. उन्होंने एक्टर को सतर्क रहने के लिए भी कहा. इतना ही नहीं सुनीता ने गोविंदा के अफेयर पर हिंट देते हुए कहा कि ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं. उन्होंने गोविंदा को बेवकूफ भी कहा और कहा कि वो 63 साल के हो गए हैं. उन्हें टीना की शादी करानी चाहिए. यश का करियर पड़ा है. इस दौरान सुनीता ने किस लड़की की तरफ इशारा किया ये तो क्लीयर नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: पति ने किया बिग बॉस फेम एक्ट्रेस का ब्रेनवॉश? सना खान ने बताया बॉलीवुड छोड़ क्यों चुना धर्म का रास्ता
गोविंदा ने नहीं निभाया बाप का फर्ज?
इसके साथ ही सुनीता आहूजा ने गोविंदा को लेकर कहा कि उन्होंने यश को करियर बनाने में मदद नहीं की. सुनीता ने कहा कि यश गोविंदा का बेटा होने के नाते पिता से नहीं कह पाता है कि वो उनकी हेल्प कर दें. गोविंदा की ओर से भी उनकी कोई हेल्प नहीं की गई. सुनीता ने दावा किया कि उन्होंने एक्टर के मुंह पर कहा कि वो बाप हैं कि क्या हैं?
सुनीता के इस प्रोमो के सामने आने के बाद गोविंदा एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों को एक बार फिर से सुनीता ने हवा दे दी है. ऐसे में देखना होगा कि गोविंदा का पत्नी के दावों पर क्या रिएक्शन होता है.