TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

सोनिया गांधी की शादी में Amitabh Bachchan की मां का था बड़ा रोल, पालम एयरपोर्ट से हुई थी शुरुआत

Sonia Gandhi Birthday: तेजी बच्चन ने सोनिया गांधी की शादी के लिए इंदिरा गांधी को मनाया था, दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। इसके बाद 1969 में राजीव गांधी से सोनिया गांधी की शादी पक्की हो गई।

Image Credit: Social media
Sonia Gandhi Birthday: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का आज बर्थडे है, ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारे में आपको बताते हैं। सोनिया गांधी और बच्चन फैमिली के रिश्ते हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं। अमिताभ बच्चन की मां तेजी ने सोनिया गांधी की शादी में बड़ा रोल प्ले किया था। तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन ने भारतीय राजनेता सोनिया गांधी के साथ एक खूबसूरत रिश्ता साझा किया। हरिवंश राय बच्चन थे जरिया बच्चन हमेशा गांधी परिवार के करीबी थे। अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन इंदिरा गांधी की सबसे अच्छी दोस्त थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई और वे अक्सर एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की शुरुआत अमिताभ बच्चन के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन से हुई, जब वह इलाहाबाद में भारत के विदेश मंत्रालय में हिंदी अधिकारी के रूप में काम करते थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को दी बधाई ये भी पढ़ें-एक फिल्म के लिए इतने करोड़ चार्ज करती हैं Diya Mirza, महीने की कमाई सुन रह जाएंगे दंग

सोनिया गांधी को पालम लेने गए थे अमिताभ बच्चन 

धीरे-धीरे इंदिरा गांधी में तेजी बच्चन को अच्छी दोस्त मिली, दोनों परिवारों में रिश्ते और मजबूत होने लगे। साथ ही बिग बी में भी राजीव गांधी को अच्छा दोस्त मिला। इसके बाद दोनों के बीच में रिश्ते और गहरे तब  हुए जब सोनिया गांधी पहली बार भारत आई थी और अमिताभ बच्चन उन्हें पालम एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे। तेजी बच्चन सोनिया गांधी की गॉड मदर बन गई, ये एक ऐसा समय था जब इंदिरा गांधी राजीव गांधी के खिलाफ थी और सोनिया गांधी को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहती थी। इंदिरा गांधी एक इटैलियन लड़की से अपने बेटे का रिश्ता नहीं करवाना चाहती थीं। तब ये तेजी बच्चन ही थी जिन्होंने इंदिरा गांधी को इस रिश्ते के लिए मनाया।

तेजी बच्चन को तीसरी मां मानती थी सोनिया

जब सोनिया की शादी हुई तब उनका परिवार कुछ दिन के लिए तेजी बच्चन के घर सोपन्न में रुका था। सोनिया गांधी के मन में तेजी बच्चन के प्रति हमेशा बहुत सम्मान था। 1985 के एक इंटरव्यू में एक बार सोनिया गांधी ने तेजी बच्चन की जमकर तारीफ भी की थी. उन्होंने साझा किया कि उन्होंने तेजी बच्चन से बहुत कुछ सीखा है और वह उनकी मां की तरह हैं। उन्होंने कहा: "मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। तेजी आंटी मेरी दूसरी... नहीं, तीसरी मां हैं।''


Topics:

---विज्ञापन---