---विज्ञापन---

क्या Shruti Haasan ने अपने बॉयफ्रेंड से कर ली शादी? Orry ने बातों-बातों में खोल दिया राज

Shruti Haasan Marriage: श्रुति हासन ने कुछ समय पहले कहा था कि उनका शादी का कोई प्लान नहीं है, लेकिन ओरी ने एक सेशन के दौरान शांतनु हजारिका को श्रुति का पति बताया है। ओरी के इस जवाब ने फैंस को भी सोच में डाल दिया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2023 15:50
Share :
pic credit-instagram

Shruti Haasan Marriage: मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, सालार एक्ट्रेस लंबे समय से आर्टिस्ट शांतनु हजारिका को डेट कर रही थीं। ओरी (Orry) उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने श्रुति हासन की शादी को लेकर एक जबरदस्त बात बताई है। दरअसल ओरी ने क्रिसमस के दिन Reddit पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा, जिस दौरान फैंस ने उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ पर्सनल सवाल पूछे।

श्रुति के बर्ताव से परेशान हैं ओरी

---विज्ञापन---

सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने ओरी से पूछा, ‘हाय ओरी क्या कोई ऐसा सेलिब्रेटी है जिसने आपके साथ फोटो खिंचवाने से मना किया हो और जबरदस्ती का एटीट्यूड दिखाया हो? अगर आप नाम नहीं ले सकते तो कोई हिंट तो दे सकते हैं’। ओरी ने इसका एकदम सीधा और सपाट जवाब दिया और श्रुति हासन का नाम लिखा। उन्होंने कहा मैंने उसे कभी पोज देने के लिए नहीं कहा, लेकिन एक इवेंट में जहां वो मुझे मिली थी, वो मेरे साथ बहुत रूड थीं, ओरी ने आगे ये भी कहा, वो उन्हें जानते भी नहीं थे और उन्हें श्रुति (Shruti Haasan) के बर्ताव का बहुत बुरा लगा, उन्होंने कहा शायद कुछ गलतफहमी हो गई थी। इस बात का जवाब देते हुए ओरी ने श्रुति हासन के पति का भी जिक्र किया और शांतनु हजारिका को उनका पति बताया।

---विज्ञापन---

शांतनु से की सीक्रेट वेडिंग

ओरी ने कहा, ‘मुझे श्रुति के बर्ताव अच्छा नहीं लगा, क्योंकि मेरी उनके पति के साथ बहुत अच्छी बनती है और मैं उन्हें बहुत पसंद भी करता हूं, हालांकि वक्त के साथ चीजें ठीक हो जाएंगी।’ ओरी के इस जवाब ने सोशल मीडिया यूजर्स के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। हालांकि श्रुति हासन ने इसको लेकर अपनी तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बता दें, कुछ समय पहले एक्ट्रेस की शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन श्रुति ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी से साफ मना कर दिया था और कहा था ‘शादी’ शब्द से ही मुझे बहुत डर लगता है, इसलिए फिलहाल शादी करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।

https://www.instagram.com/p/CzjVxvtLGsH/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2023 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें