---विज्ञापन---

न आलिया रणबीर न Deepika-Ranveer, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल, नेटवर्थ 8 करोड़ के पार

Richest Bollywood Couple: बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल की लिस्ट में अनुष्का-विराट और दीपिका रणबीर किसी का नाम नही हैं तो आखिर कौन है वो कपल जिनकी नेटवर्थ 8 करोड़ के पार है। हम आपको बताते हैं सब कपल की नेटवर्थ कितनी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 15:01
Share :
image credit-social media

Richest Bollywood Couple: बॉलीवुड में कुछ चेहरे ऐसे हैं जो इंडस्ट्री में कई फिल्में कर चुके हैं, लेकिन आज भी उनके पास ज्यादा शोहरत नहीं है। साथ ही किसी- किसी घर में दोनों हसबैंड वाइफ ही एक्टर हैं, तब भी दौलत में वो पीछे हैं। आज हम आपको उन कपल के बारे में बताएंगे, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा अमीर कपल्स में से एक हैं। आप भी सोच रहे होंगे ये आखिर है कौन? तो ये अनुष्का शर्मा- विराट कोहली, (Anushka -Virat) दीपिका-रणवीर सिंह या आलिया और रणबीर कपूर में से कोई नहीं है तो ये आखिर कौन है। इसका जवाब है शाहरुख खान और गौरी खान।

जी हां शाहरुख-गौरी (Shahrukh Khan and Gauri Khan) बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं, जिनके पास 8906 करोड़ की नेटवर्थ है। डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने इस साल भी अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान और जवान से मोटी कमाई की है। शाहरुख इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा महंगे एक्टर्स में से एक हैं, उनकी पास बेहिसाब दौलत है और गौरी खान और वो एक प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के भी मालिक हैं। दूसरी तरफ गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं जो अपना स्टूडियो चलाती हैं जिसका नाम है ‘गौरी खान डिजाइन्स’।

---विज्ञापन---

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की कितनी है नेटवर्थ?

शाहरुख खान के पास मुंबई में 200 करोड़ का बंगला है। जिसे उन्होंने 13 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा था। शाहरुख खान और गौरी खान के बाद आता है रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा का नाम। डीएनए रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी नेटवर्थ 7400 करोड़ है।

आलिया और रणबीर की नेटवर्थ

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की नेटवर्थ 4900 है, तो वहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की नेटवर्थ 3542 है । अब आपको आलिया और रणबीर की नेटवर्थ बताते हैं आलिया और रणबीर कपूर की नेटवर्थ 720 करोड़ रुपए है। साथ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की  नेटवर्थ 744 करोड़ है।साथ ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नेटवर्थ 2994 करोड़ है तो वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 1300 करोड़ है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें