TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

60 के दशक का वो सुपरस्टार, जिन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में गाड़े झंडे, लेकिन पर्सनल लाइफ में रहे फिसड्डी!

Saeed Jaffrey: आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो बहुत ऊपर तक गई, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में वो कुछ खास हासिल नहीं कर पाए. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Saeed Jaffrey. image credit- social media

Saeed Jaffrey: हिंदी सिनेमा के कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सक्सेसफुल हुए, लेकिन पर्सनल लाइफ में को फेल हो गए. कई सितारे ऐसे हैं, जिन्हें कई बार प्यार हुआ. कुछ ऐसे हैं, जिनकी शादी सालों बाद टूट गई. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो बहुत ऊपर तक गई, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में वो कुछ खास हासिल नहीं कर पाए. आइए जानते हैं इनके बारे में…

हॉलीवुड तक जमाए पांव

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड तक अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले अभिनेता सईद जाफरी थे. सईद जाफरी ने सक्सेस की हर वो सीढ़ी चढ़ी जिसकी चाह हर एक इंसान रखता है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए और उन्होंने कई दर्द झेले.

---विज्ञापन---

ब्रिटिश और अमेरिकन सिनेमा

सईद जाफरी ने उस दौर में (जब भारतीय कलाकारों के लिए हॉलीवुड में काम करना बेहद मुश्किल था) अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया था कि वो किसी से कम नहीं है. सईद जाफरी ने ब्रिटिश और अमेरिकन सिनेमा में बेहद अहम योगदान दिया और ये साबित किया कि मेहनत के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

इंग्लिश अनाउंसर के तौर पर करियर की शुरुआत

सईद जाफरी को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और उन्होंने हमेशा पर्दे पर दिल खोलकर काम किया. एक्टर ने ऑल इंडिया रेडियो से इंग्लिश अनाउंसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने थिएटर का रुख किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया

जाफरी ने करीब 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसमें उनकी हिंदी फिल्में ही नहीं बल्कि ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्में भी शामिल हैं. उनका हिंदी सिनेमा में भी बेहद अहम योगदान रहा है और उनके किरदारों को आज भी लोग याद करते हैं.

पिता और पति के रूप में असफल

वहीं, अगर एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सईद जाफरी की पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए. अभिनेता खुद को एक पिता और पति के रूप में असफल मानते थे. एक्टर की पहली शादी मधुर से हुई थी जो एक अभिनेत्री और बाद में मशहूर लेखिका बन गई थी. साल 1958 में उन्होंने शादी कर ली थी.

अपने ही फैसले पर हुआ पछतावा

हालांकि, दोनों का रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. इसके बाद सईद जाफरी एक विदेशी महिला के साथ रहने लगे, लेकिन उन्हें इस फैसले पर गहरा पछतावा हुआ था. इतना ही नहीं बल्कि वो खुद को अपनी पहली वाइफ और बेटियों का दोषी भी मानने लगे थे.

यह भी पढ़ें- Emraan Hashmi की एक्टिंग के हैं दीवाने, तो हो जाइए तैयार, इस दिन आएगी एक्टर की मोस्ट अवेटेड सीरीज


Topics:

---विज्ञापन---